बाराबंकी: प्रगति खराब, हटाए गए टिकैतनगर सीएचसी अधीक्षक
बाराबंकी ! स्वास्थ्य विभाग द्वारा सबसे खराब प्रगति वाली सीएचसी पर तैनात एमओआईसी का तबादला शुरू हो गया है। पहली कार्रवाई सीएचसी सुबेहा में हुई। अन्य सीएचसी पर जल्द परिवर्तन की बात सीएमओ ने कही है। वहीं जिले में लंबे समय से तैनात चिकित्सकों व कर्मचारियों की सूची भी तैयार हो रही है। इन पर शासन की जल्द ही गाज गिरने वाली है।जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी पर योजनाओं के क्रियांवयन व मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा तेजी से हो रही है। यह भी देखा जा रहा है कि उस अस्पताल की कितनी शिकायतें विभाग को मिली। इसी के तहत टिकैतनगर सीएचसी की समीक्षा में सबसे खराब प्रदर्शन रहा। सीएमओ डॉ. रामजी वर्मा ने बताया कि यहां तैनात अधीक्षक डॉ. हेमंत गुप्ता को हटाते हुए सीएचसी सुबेहा भेजा गया है। सुबेहा सीएचसी में अधीक्षक का पद लंबे समय से प्रतीक्षारत था। वहीं टिकैतनगर सीएचसी में तैनात मेडिकल अफसर डॉ. संजय गुप्ता को अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस समीक्षा पर खरे न उतरने वालों की खैर नहीं: सीएचसी में योजनाओं की समीक्षा तेजी से हो रही है। सीएचसी पर ओपीडी संख्या, संस्थागत प्रसव की संख्या, क्षेत्र की आबादी का टीकाकरण प्रतिशत, साफ सफाई की सुविधा, जेएसवाई की सुविधा, नसबंदी, परिवार नियोजन कार्यक्रम की प्रगति आदि कई सुविधाओं की प्रगति जानी जा रही है। इसमें सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अधीक्षकों को क्रम से हटाया जाएगा। जिस सीएचसी पर ज्यादा शिकायतें आएंगी वहां पर भी अधीक्षक जिम्मेदार होंगे।
जल्द होंगे पटल परिवर्तन:
बीते 13 मई को शासन द्वारा जारी आदेश के तहत एक ही पटल पर लंबे समय से जमे स्वास्थ्य विभाग के बाबुओं को भी हटाया जाएगा। इसके अलावा जो विभाग की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं करता है तो उसे भी हटाया जाएगा। इस कार्रवाई के लिए आदेश में अलग से स्पष्ट किया गया है। कई बाबु ऐसे आए हैं जिन्हें कम जानकारी है और अपना काम दूसरे कर्मचारी से कराते हैं तो उनका कार्य प्रभावित हो रहा है ऐसे कर्मचारी भी चिन्हित किए जाएंगे।लंबे समय से जमे चिकित्सक व बाबुओं का होगा तबादला: स्वास्थ्य विभाग में कई चिकित्सक व बाबू ऐसे हैं जो लंबे समय से एक ही मण्डल और जिले में जमे हुए हैं। हर बार आने वाले तबादला नीति को भी ठेंगा दिखाकर यह जिले में ही रह जाते हैं। सीएमओ ने बताया कि विभाग में करीब 60 प्रतिशत स्टाफ तबादले के मानक पर हैं। शासन से मिले निर्देश के बाद इनकी सूची तैयार हो रही है। 30 जून तक सभी का तबादला होगा