अयोध्या ! लापता तीन छात्राओं को कैंट पुलिस ने 36 घंटे के अंदर किया बरामद
आद्योगिक चौकी प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी
अयोध्या ! स्कूल के लिए घर से निकली तीन बहने अचानक लापता हो गई थी।जिसे कैंट पुलिस ने 36 घंटे के अंदर बरामद कर लिया।इनके बरामदगी में कैंट थाने के आद्योगिक चौकी प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी का अहम रोल बताया जा रहा है।पुलिस के मुताविक तीनों युवतियां अपनी मर्जी से दिल्ली गई थी वहां से लौटते समय पुलिस ने बरामद किया।बरामदगी के बाद पुलिस ने अपनी विधिक कार्रवाई पूरी कर उन्हें परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया।
बताते चले कि कैण्ट थाना क्षेत्र निवासी दो सगी बहनें अपनी चचेरी बहन के साथ 19 मई की सुबह सात बजे अपने घर से रिकाबगंज स्थित स्कूल के लिए निकली थीं।देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंची तो उनकी खोजबीन शुरू हुई।सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही कैंट एसओ ने आद्योगिक चौकी प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी को भी मामले में लगाया।अभिषेक त्रिपाठी द्वारा शहर के सीसीटीवी खंगाले गए।उनके छानबीन में यह बात प्रकाश में आई कि तीनों छात्राएं स्कूल पहुंची ही नहीं थीं। फिलहाल पुलिस ने पड़ताल के बाद उनकी दो साइकिल को बरामद कर लिया था। केस दर्ज कर पड़ताल की जा रही थी। शनिवार को तीनों छात्राओं को अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया। पुलिस कार्यालय के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष पाण्डेय के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह के पर्वेक्षण, नगर क्षेत्राधिकारी पलाश बंसल के नेतृत्व में कैंट थाना के प्रभारी निरीक्षक अरूण प्रताप सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम के साथ 36 घण्टे के अन्दर तीनों युवतियों को बरामद कर लिया। टीम में प्रभारी निरीक्षक अरूण प्रताप सिंह के साथ उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी, हरिकेश कुमार, आरक्षी शैलेश सिंह, लोकेश कुमार, महिला आरक्षी रानू यादव व मोहिनी मिश्रा शामिल रहीं। एसपी सिटी सिंह ने बताया कि उनका बयान दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही जारी है।