सीएम योगी का सख्त निर्देश-गरीबों की झोपड़ी पर नहीं, माफियाओं की अवैध संपत्ति पर चलाओ बुलडोजर

उत्तर प्रदेश में माफिया और अपराधियों पर योगी सरकार ने तेजी से लगाम कसना शुरू कर दिया है. सीएम योगी के यूपी में दोबारा सत्ता में आते ही अपराधी खौफ खाने लगे हैं. आलम ये है कि अपराधी अब खुद ही कह रहे हैं कि हम अब अपराध नहीं करेंगे. इस बीच यूपी में अपराधियों और माफियाओं के बीच बुलडोजर का खौफ भी साफ दिखने लगा है. माफियाओं की अवैध संपत्ति पर योगी का बुलडोजर फिर से चल रहा है।
विज्ञापन
इस बीच सीएम योगी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं और साफ कहा है कि ‘किसी गरीब की झोपड़ी, दुकान पर नहीं चलेगा बुलडोजर. सिर्फ पेशेवर माफिया, दुर्दांत, माफिया की अवैध संपत्तियों पर ही चले बुलडोजर. गरीबों, व्यापारी की सम्पत्ति पर कब्जा करने वाले पर ही होगी कार्रवाई.’
