मवई(अयोध्या) : जमीनी विवाद को लेकर जमकर चले लाठी डंडे सात लोग घायल
दो ट्रामा सेंटर रेफर,तीन का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
दोनों पक्षों से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज
मवई(अयोध्या) ! मवई थाना क्षेत्र के नेवरा में गुरुवार की सुबह वर्षो से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए।और देखते देखते दो पक्ष में जमकर लाठी डंडे व नुकेले औजार से मारपीट हुई।मारपीट की इस घटना में 7 लोग लहूलुहान हो गए।सूचना पर पहुँची यूपी 112 की पीआरवी के जवानों ने गंभीर रूप से घायलों को सीएचसी मवई पहुंचाया।जहां से चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायलों को जिलास्पताल रेफर कर दिया।जहाँ से गंभीर हालत होने पर दो को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।पुलिस ने दोनों पक्षो की तहरीर पर लूट सहित अन्य गंभीर धारा में केस दर्ज किया है।
नेवरा गांव के रहने वाले सुजानवीर की ओर से दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि गांव के ही पड़ोसी ननकऊ और उनके पुत्र रामसागर,रामसुरेश,रामनरेश आदि पुराना रास्ता खोलवाये जाने व पुश्तैनी चकबंदी विवाद का प्रार्थना पत्र समाधान दिवस में देने व आनलाइन शिकायत करने से नाराज थे।जिससे रंजिश रखते हुए गुरुवार को सुबह पिता राम कुशल पर अचानक हमलावर हो गए।जिससे उनके सिर गहरी चोट लगी।आरोप लगाया है कि विपक्षियों ने सोने की चैन व नगदी लूट लिया और घर मे तोड़ फोड़ किया।हमले में घायल रामकुशल और सुजानवीर को ग्रामीण सीएचसी लेकर गये।जहाँ दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल में भी हालत में सुधार न आने पर चिकित्सको ने ट्रामा सेंटर रेफर किया है।दूसरी ओर राजकुमार द्वारा मवई थाना में दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि उनकी नाली को तोड़कर विपक्षी रामकुशल ने जीना बनवाया था।जब मना किया तो हमलावरों ने लाठी डंडों तथा लोहे की रॉड से घर मे घुसकर मारा पीटा।जिसमें राजकुमार पक्ष के राम सागर,राम सुरेश, ननकऊ, शिवमती, रामनरेश गंभीर रूप से घायल हो गए।वही राजकुमार ने भतीजी प्रियांशी के हाथ से मोबाइल लूट लेने का भी आरोप लगाया है।मवई थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि दोनों पक्षो से मिली तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है।घायलो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
दो पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज
नेवरा गांव में हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आनन फानन में सुजानवीर की ओर से दी गई तहरीर ननकऊ, रामसागर, रामसुरेश, राजकुमार,सहित सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।वही राजकुमार की तहरीर पर रामकुशल यादव,सुजानवीर सिंह,रामसजीवन,अश्वनी यादव,रामकुमार व रामबक्श,रामसेवक पर मुकदमा दर्ज किया है।
अधिकारियों की संवेदनहीनता से खूनी संघर्ष में तब्दील हुई घटना
नेवरा गांव में दो पक्षों के बीच हुई खूनी वारदात की घटना के पीछे अफसरों की संवेदनहीनता भी सामने आती है।वर्षों से चल रहे इस विवाद के पटाक्षेप कराने में पुलिस व राजस्वकर्मी ने हमेशा लीपापोती की।जिसका परिणाम गुरुवार की सुबह खूनी खेल में तब्दील हुई।
हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसान यूनियन का धरना
मवई ! मवई थाना क्षेत्र के ग्राम नेवरा में गुरुवार को जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गये।पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।एक पक्ष पुलिस की कार्रवाई से असन्तुष्ट होकर सी0ओ रूदौली के कार्यालय में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को लेकर धरना दे दिया।पीड़ित राजकुमार यादव ने बताया कि जब तक दूसरे पक्ष के हमलावरों राम कुशल, सुजानवीर,अश्वनी सहित सभी लोगों पर धारा 307 लगाकर गिरफ्तारी नही होती तब तक धरना चलता रहेगा।