मवई(अयोध्या) : पौधरोपण के लिए गांवों को मिला लक्ष्य,हर ग्राम पंचायत में लगेंगे 17 सौ पौध
गांवों में छाएगी हरियाली लगेंगी इमारती औषधीय व शोभाकार पौध
मवई ब्लॉक के 55 ग्राम पंचायतों में रोपित किए जाएंगे 93 हजार पौध
मवई(अयोध्या) ! हरियाली से बीरान हो रहे गांवो में अब एक बार फिर हरियाली लाने की कवायद विगत कई वर्षों से शासन द्वारा चलाई जा रही है।लेकिन देख-रेख व अफसरों की संवेदनहीनता के चलते अब तक ये योजना पूरी तरह जमीन पर नही दिखाई दे रही है।बैरहाल वर्षाकाल से पूर्व एक बार फिर गांवों में पौधरोपण कराने का लक्ष्य मिल गया।इस बार मवई ब्लॉक के ग्राम पंचायतों करीब 17 सौ पौधों के रोपण का लक्ष्य मिला है।
मवई ब्लॉक के तकनीकी सहायक(मनरेगा) राकेश कुमार कुमार ने बताया कि मवई ब्लॉक के सभी 55 ग्राम पंचायतों में कुल 93 हजार 60 पौधों के रोपण कराने का लक्ष्य मिला है।जिसमें छोटे बड़े जो भी ग्राम पंचायतें है।उनमें लगभग 1692 से 17 सौ पौधरोपण कराए जाने की योजना बनाई गई है।जिसमें तालाबों के किनारे पीपल, आंवला, बरगद, अशोक व बेल के पौधे लगाए जाएंगे।इसके अलावा ग्राम पंचायतों के अन्य खाली जमीनों पर फलदार शोभाकार इमारती औषधीय पौधे लगाने की योजना है।इनमें अधिकतम पौधे बसौड़ी पौधशाला से निःशुल्क मिलेगी।इन्होंने बताया सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों व ग्राम प्रधानों को जुलाई अगस्त माह में होने वाले पौधरोपण को लेकर बताया गया है।लक्ष्य के अनुरूप सभी ग्राम पंचायतों में पौधरोपण कराया जाएगा।और उनकी देखभाल भी की जाएगी।