मवई(अयोध्या) : अवैध शराब बनाते समय पति पत्नी गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण व 120 लीटर कच्ची शराब बरामद,मवई थाना क्षेत्र के परौली गांव में पुलिस ने की छापेमारी।
मवई(अयोध्या) ! मवई पुलिस ने आज अवैध शराब बनाते पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि कल्याणी नदी के किनारे स्थित झाड़ी में ईंट का चूल्हा बनाकर भट्ठी पर अवैध कच्ची शराब बनाई जा रही है।प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने तत्काल उप निरीक्षक गुलाम रसूल को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिये।गुलाम रसूल ने कांस्टेबल सुनील कुमार,विनोद कुमार,सर्वजीत,महिला सिपाही शिवानी व स्वेता यादव को लेकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ भट्ठी पर अवैध कच्ची शराब बना रहा है।पुलिस टीम ने दोनों को मौके से हिरासत में लिया।और 120 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण को भी बरामद किया।एसआई गुलाम रसूल ने बताया पकड़ा गया व्यक्ति सुरेश लोधी पुत्र सुकई व उर्मिला देवी पत्नी सुरेश लोधी मवई थाना के ग्राम परौली के निवासी हैं।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार पति पत्नी को धारा 60 (2)आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।