अयोध्या:ब्राह्मण समाज देगा सामूहिक गिरफ्तारी
ब्राह्मण समाज देगा सामूहिक गिरफ्तारी
इज्जत बचाने के प्रयास में जान गवा बैठी बिटिया को न्याय दिलाने गए लोगों पर रपट दर्ज होने से नाराज है ब्राह्मण समाज
सोहावल अयोध्या
थाना महाराजगंज के केशवपुर गांव निवासिनी मृतक युवती के परिजनों को शासकीय सहायता दिलवाने तथा परिवार को सुरक्षा दिलाने के लिए माया बाजार स्थित पीड़ित युवती के गांव के सामने उसकी लाश सड़क पर रखकर डीएम तथा एसएससी को मौके पर बुलाने की मांग करने वाले समाजसेवी हरिओम तिवारी सहित 150 अज्ञात लोगों पर प्रशासन द्वारा सड़क जाम करने संबंधी रिपोर्ट दर्ज करने से नाराज ब्राह्मण समाज शीघ्र ही इस रपट को निरस्त ना करने पर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर सामूहिक रूप से गिरफ्तारी देगा। इस बात की जानकारी देते हुए चाणक्य परिषद के कप्तान तिवारी वह अखिलेश मिश्र तथा अनूप पांडे नकुल ने बताया मृतक ब्राह्मण युवती के परिवार वाले बेहद गरीब वह कमजोर हैं परिवार को सुरक्षा दिलाने, आर्थिक सहायता दिलाने आज की मांग को लेकर सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मांग पत्र देकर निवेदन किया था जिस पर उन्होंने शीघ्र ही 10 लाख रुपए व परिवार को सुरक्षा देने की मांग को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन मौके पर ही डीएम एसएसपी ने दिया था चाणक्य परिषद कार्यकर्ताओं के अनुसार पीड़ित परिवार को अभी तक मुआवजा तो नहीं दिया गया लेकिन पीड़ित परिवार के पक्ष में आवाज उठाने वाले लोगों की आवाज बंद करने तथा उन्हें भयभीत करने के उद्देश्य प्रशासन ने अनावश्यक मुकदमा दर्ज कर मामले को तूल देने का काम किया है इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। अधिवक्ता अनूप पांडे नकुल ने बताया की यदि शीघ्र ही हरिओम तिवारी सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज फर्जी रपट प्रशासन ने वापस न ली तो मजबूरन ब्राह्मण समाज जेल भरो आंदोलन का रास्ता बनाएगा