अयोध्या : मास्क पहनकर बैंक के अंदर घुसा युवक 20 लाख लेकर फरार,कर्मियों को भनक तक नही
अयोध्या जिले के रूदौली कस्बे में कैशियर की लापरवाही से चोरी के इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे गया युवक
रूदौली(अयोध्या) ! यूपी के अयोध्या जिले में एक चोरी की सनसनीखेज वारदात हो गई।दोपहर में मास्क लगाकर एक युवक बैंक के अंदर घुसा और कैशियर की केविन से 20 लाख रुपये लेकर फरार हो जाता है।और बैंक में मौजूद कैशियर आदि कर्मियों को इसकी भनक तीन घंटे बाद लगती है।इसे लापरवाही कहे तो गलत नही।हालांकि चोरी की ये सारी घटना बैंक में तीसरी आंख के रूप में मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।जिसमे साफ देखा जा सकता है कि एक युवक पेशेवर चोर की तरह कैशियर के कैबिन से कुछ ही सेकेंड में 20 लाख रुपये पर हाथ साफ कर लेता है।पूरा मामला रूदौली कोतवाली अंतर्गत एसबीआई की शाखा रूदौली की है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की सूचना जब कोतवाली कोतवाली पहुंची।तो पुलिस कर्मियों के भी हाथ पांव फूल गए।आनन फानन में एसएसपी प्रशांत वर्मा भी घटना स्थल पहुंचे।पूरे बैंक को पुलिस कर्मियों ने घेर लिया।जांच पड़ताल शुरू हुई।बैंक कैशियर की बड़ी लापरवाही सामने आई।हालांकि बैंक मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।बैंक अधिकारियों ने बताया कि दोपहर को चोरी हुई लेकिन जब शाम को कैश का मिलान किया गया तो 20 लाख रुपए कम पाए गए।एसएचओ शशिकांत यादव ने बताया कि कैशियर की लापरवाही की वजह से घटना को अंजाम दिया गया है।
सीसीटीवी में कैद हुआ युवक
सीसीटीवी फुटेज में युवक के हाव भाव देखकर साफ पता लग रहा है कि युवक पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।युवक को किसी ने ट्रेंड किया हुआ है कि किस तरह से वारदात करनी है।युवक ने मौके को भांपते हुए ऐसे कदम उठाया कि उस पर किसी को भी शक न हो कि उसने रुपये चुराए हैं।पुलिस अभी तक मामले में खाली हाथ है और युवक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।