मवई(अयोध्या) ! गड्ढों में तब्दील हो गई मवई-पटरंगा की सड़क
मवई(अयोध्या) ! रूदौली विधानसभा के मवई चौराहा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग से लिंक रोड मवई-पटरंगा इस समय गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।जिस पर चलने से आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो जाते है।सात वर्ष पूर्व लगभग 3 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनाई गई ये सड़क पर बनने के कुछ ही दिन बाद गिट्टियां निकलने लगी।पांच वर्ष में दर्जनों बार मिट्टी गिट्टी आदि से चकती लगा लगाकर ठेकेदार 5 वर्ष बाद गड्ढेनुमा इस लिंक रोड को पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर कर चलते बने।तब से लेकर आज तक कई बार शिकायत के बावजूद इस मार्ग की मरम्मत नही हो पाई।इस रोड पर नित्य सफर करने वाले शैलेन्द्र गुप्त आशीष व श्याम जी जायसवाल बताते है कि सड़क की हालत ऐसे कि 3 किलोमीटर का सफर 30 मिनट में होता है।कई बार गड्ढे में कूदकर बाइक गिर गई।हर 15 दिन पर बाइक व स्कूटी की सर्विस करवानी पड़ती है।अध्यापक अर्पित मिश्र अनूप आदि ने बताया इस मार्ग पर चलते चलते लोगों के रीढ़ की हड्डियों में दर्द होने लगा है।वही सैय्यद तमहीद अशरफ राशिद जंग विनय तिवारी तलमीज अहमद अरविंद सिंह एडवोकेट अरशद शेरा विजय मिश्र ने बताया इस जर्जर सड़क पर यात्रा कर लो तो वाहन के साथ साथ पेट मे भी खराबी हो जाती है।मौलाना तफ़्सीर हुसैन ने कहा कि इस सड़क की जांच हो और इसे बनाने वाली एजेंसी को ब्लैक लिस्टेट कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराना चाहिए।