मवई(अयोध्या) : वाह रे व्यवस्था ! महज दो चिकित्सकों के सहारे सीएचसी मवई।

एडिशनल सीएमओ की जांच में चिकित्सकों की लापरवाही की खुली पोल
चिकित्सकों की कमी के वजह से मरीजों को हो रही हैं परेशानी।
मवई(अयोध्या) ! जिले के सीएचसी मवई का हाल तो देखिए।गुरुवार को इस सीएचसी पर महज दो ही चिकित्सक रहे।बाकी सब गायब रहे।इसका खुलासा एडिशनल सीएमओ डॉ दिलीप सिंह के निरीक्षण के दौरान हुआ।हालांकि पूंछने पर एडिशनल सीएमओ ने बताया करवा चौथ त्यौहार की वजह से सभी छुट्टी पर है।
बताते चले गुरुवार को एडिशनल सीएमओ डॉ दिलीप सिंह निरीक्षण करने अचानक सीएचसी मवई पहुंचे।उनके निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों में महज एक महिला डॉक्टर व एक पुरुष डॉक्टर ही मौजूद मिले।बाकी लगभग आधा दर्जन से अधिक डॉक्टर अधीक्षक समेत अस्पताल से गायब रहे।एडिशनल सीएमओ ने बताया कि जो लोग अनुपस्थित हैं यह सभी छुट्टी पर अपने घर गए हुए हैं।इस बात वहां मौजूद मरीजों ने दबी जुबान से कहा कि ये कोई आज की बात नही।यहां हर दिन का यही हाल है।सूत्र बताते है कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए दिन डॉक्टर फार्मेसिस्ट एवं स्टाफ के सदस्य अनुपस्थित मिलते हैं और सभी अपनी मनमानी के हिसाब से अस्पताल आते जाते रहते हैं और उन्हें किसी भी अपने ऊपर के अधिकारी का खौफ नही रहता है।जिसका जीता जागता उदाहरण गुरुवार को देखा भी गया है जहां पर लगभग आधा दर्जन डॉक्टर उपस्थित मिले हैं।
