यूपी : अयोध्या से लापता तीन किशोरियां अमृतसर के अटारी बॉर्डर से बरामद
नौ अक्टूबर की शाम मवई थाना के कोटवा गांव से गायब हुई थी किशोरियां
थाना प्रभारी की सक्रियता से पुलिस टीम ने 48 घंटे के अंदर किया बरामद
मवई(अयोध्या) ! यूपी के अयोध्या जनपद की मवई पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल कर ली है।थाना क्षेत्र के एक गांव से अचानक गायब हुई तीन किशोरियों को यहां की पुलिस ने 48 घंटे के अंदर बरामद कर लिया।रूदौली के नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष मिश्र ने बताया कि मवई थाना क्षेत्र से गायब हुई तीनों किशोरियों को हमारी पुलिस टीम ने पूरी सक्रियता दिखाते हुए अमृतसर के अटारी बार्डर से बरामद कर लिया।
बताते चले कि 9 अक्टूबर की शाम मवई थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवा गांव से तीन किशोरियां अचानक लापता हो गई है।ये तीनों किशोरियां घर से शौच के बहाने निकली थी।जब किशोरियां काफी देर तक वापस नही आई तो परिजनों ने काफी खोजबीन की।लेकिन न मिलने पर किशोरी के पिता ने मवई थाना पहुंच कर तीन किशोरियों के गायब होने की सूचना दी।घटना की सूचना मिलते ही मवई थाने के प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल थाना स्तर पर दो पुलिस टीमों का गठन कर लड़कियों का सुराग लगाने में जुटा दिया।इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करने पहुंचे रूदौली के नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष मिश्र ने बताया कि अब तक हुई पूँछताक्ष में जानकारी हुई है कि कोटवा गांव की रहने वाली शिव कुमारी 17 वर्ष गौरा 15 वर्ष व लक्ष्मी 13 वर्ष की आपस में गहरी मित्रता थी।तीनों लड़कियों की मित्रता को लेकर उनके परिजन काफी आक्रोशित होते थे।जिससे तंग आकर तीनों ने घर छोड़ने का फैसला किया।इन्होंने बताया ये लड़कियां घर से कुछ पैसा लेकर बस पर सवार होकर लखनऊ से दिल्ली पहुंची।वहां से ये लड़कियां अमृतसर के अटारी बार्डर समीप रह रही अपने गांव की एक औरत के पास पहुंची।जहां पहुंची मवई थाने की पुलिस टीम ने तीनों किशोरियों को मय महिला के साथ हिरासत में लेते हुए थाने ले आई।इन्होंने बताया कि पूँछताक्ष के दौरान इन लड़कियों ने बताया कि वे अपने परिजनों की डांट फटकार से नाराज होकर घर छोड़कर जाने का फैंसला किया।
लड़कियों की बरामदगी में हथियार बनी सीडीआर
एसएचओ नीरज सिंह ने बताया इन लड़कियों की बरामदगी आसान नही थी।लेकिन एक लड़की अपने साथ मोबाइल ले गई थी।जिसे कप्तान साहेब के संज्ञान में आते ही उन्होंने तत्काल सर्विलांस टीम को सक्रिय किया।और उनकी ओर से मिली तात्कालिक रिपोर्ट के आधार पर लड़कियों को बरामद करने में सफलता मिल गई।
इस टीम ने हासिल की सफलता
किशोरियों की बरामदगी में एसएचओ नीरज सिंह ने सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर उपनिरीक्षक विनोद गिरि के साथ सिपाही संतोष सरोज,सौरभ यादव विनोद कुमार महिला सिपाही शालिनी को अमृतसर भेजा।वहां जब पुलिस पहुंची तो बालिकाओं का लोकेशन अटारी बॉर्डर मिला।उसके बाद पुलिस टीम अटारी बॉर्डर पहुंचकर तीनों किशोरियों को सकुशल बरामद कर लिया।
“वास्तव में मवई पुलिस टीम की सक्रियता से किशोरियों को 48 घंटे के अंदर साकुशल बरामद कर लिया गया है।इसमें कोई अपराध नही कारित है।फिर भी परिजनों की मौजूदगी में लड़कियों का मेडिकल परीक्षण कराकर 164 के बयान हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किए जाने की तैयारी की जा रही है।”
आशुतोष मिश्र
पुलिस क्षेत्राधिकारी रूदौली