पटरंगा(अयोध्या) : बीस दिन से लापता व्यक्ति का शारदा सहायक नहर से बरामद हुआ शव
मृतक बाराबंकी जिले के दरियाबाद थाना क्षेत्र के जटहा गांव है निवासी
पटरंगा थाना क्षेत्र बाबा का पुरवा गांव समीप नहर में मिला लावारिश शव
जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर शव की हुई शिनाख्त
परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा।
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के बाबा का पुरवा मजरे नूरपुर गांव के समीप से गुजरे शारदा सहायक नहर में एक अज्ञात मानव शव ग्रामीणों द्वारा देखा गया।ज़हव को कई राहगीरों ने भी देखा लेकिन कोई भी पुलिस को सूचना देने को तैयार नही था।हालांकि मामले की जानकारी नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष मिश्र को हुई।उन्होंने तत्काल पटरंगा पुलिस को घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया।सीओ के निर्देश के बाद पटरंगा थाने के प्रभारी निरीक्षक शिव बालक मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।और मानव शव को बाहर निकलवाया।तत्पश्चात पुलिस द्वारा शव की तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान जेब से आधार कार्ड व डायरी मिली।जिससे उसकी शिनाख्त हुई।
थाना प्रभारी शिव बालक ने बताया कि शारदा सहायक नहर से लावारिश हालत में बरामद अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है।शव की शिनाख्त बाराबंकी जिले दरियाबाद कोतवाली अंतर्गत जटहा गांव निवासी रामकेवल गौतम पुत्र बरसाती लाल उम्र करीब 40 वर्ष के रूप में हुई है।पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी राजरानी ने बताया कि ये 25 सितंबर कि सुबह ये शौच के लिए गांव के बाहर गए थे।तब वापस नही लौटे।और आज यहां इस हाल में मिले।इतना कहते ही वो रोने लगी।मृतक की पत्नी ने बताया कि उसने 25 सितंबर को अपने पति के गायब होने की लिखित सूचना दर्ज है।जिसकी गुमशुदगी भी दरियाबाद थाने में दर्ज है।पटरंगा थाना प्रभारी शिव बालक ने बताया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच शव का शिनाख्त कराया गया।और परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा कर शव को पोस्मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।मौत के बावत पूछने पर एसएचओ ने बताया कि शव काफी गल गया है।पीएम रिपोर्ट आने पर ही कुछ बताया जा सकता है।