ये कैसा ब्लॉक दिवस जिसमें अफसर ही नदारद..?
मवई में आयोजित ब्लॉक दिवस की हैरत अंगेज तस्बीर आई सामने
एडीओ पंचायत के अलावा अन्य अफसर रहे नदारत
मवई(अयोध्या) ! उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जनता की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए ब्लॉक दिवस का हाल ही में शुभारंभ कराया।लेकिन ये दिवस मवई ब्लॉक में मजाक बनकर रह गया है।जहां बुधवार को ब्लॉक दिवस का आयोजन तो हुआ लेकिन सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) के अलावा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सहित अधिकतर जिम्मेदार नदारत रहे।जिससे लोगों का ब्लॉक दिवस जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम से भरोसा उठता जा रहा है।दोपहर 12 बजे जब ब्लॉक दिवस की पड़ताल करने ब्लॉक सभागार पहुंचा गया।तो हैरत करने वाली तस्बीर सामने आई।जहां एडीओ पंचायत दो तीन पंचायत सचिवों के साथ पंचायत करते नजर आए।वही अगर शिकायतों के पंजयन की बात करें तो विगत ब्लॉक दिवस व आज कोई भी शिकायत पंजीकृत नही हुई।जिसे अफसर अपनी वाहवाही बता रहे है जबकि अधिकारियों के विशेष दिवसों पर न मिलने से लोगों का मोह भंग हो रहा है।जो सरकार की मंशा पर पानी फेरने के लिए काफी है।ब्लॉक पर शिकायत करने आए हरिहरपुर के राकेश कुमार ने बताया कि वो छुट्टा मवेशियों व खाद न मिलने की शिकायत के लिए आया था।लेकिन ब्लॉक दिवस के बाहर लगे पंजयन काउंटर खाली देख वापस चला गया।इस बावत ब्लॉक दिवस में मौजूद सहायक विकास अधिकारी(पंचायत)रविन्द्र वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया सभी अधिकारी यही ब्लॉक पर है।कुछ लोग क्षेत्र में गए है।कोई शिकायत कर्त्ता न आने से लोग अपने अपने काम कर रहे है।