अयोध्या : बीस साल बाद चाचा के गुमशुदगी की शिकायत पर भड़के सीओ
अयोध्या ! शनिवार को सीओ सदर डा.राजेश तिवारी की अध्यक्षता में रौनाही थाने पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान बीस साल बाद चाचा की गुमशुदगी लिखाने आए भतीजे पर सीओ भड़क उठे और शिकायत कर्ता के खिलाफ ही केस दर्ज करने का निर्देश दे दिया।समाधान दिवस के दिन रौनाही थाने पर सीओ सदर डा.राजेश तिवारी व एसडीएम सोहावल मनोज श्रीवास्तव सहित दोनों अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। इस दौरान ग्राम सारंगापुर निवासी करीब चालीस वर्षीय युवक इंद्र बहादुर ने शिकायत किया कि साल 2003 में 14 जनवरी को सुबह घर से निकलकर खेतों की तरफ गए उसके चाचा ईश्वरी प्रसाद पुत्र स्व.दुखी प्रसाद लापता हो गए। काफी खोजबीन और गुमशुदगी की शिकायत करने के बावजूद उसके चाचा का अभी तक नही मिले। भतीजे ने कहा कि वह अपने अविवाहित चाचा की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग करने आया है। सीओ ने शिकायत कर्ता से कहा कि अब तक उसने गुमशुदगी की रिपोर्ट क्यों नही दर्ज कराई। जबकि सात साल बाद भी गुमशुदगी दर्ज करवाकर कर कार्यवाही की मांग की जा सकती है। लेकिन बीस साल बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने की मांग पर अविवाहित चाचा की संपत्ति पाने की लालसा की साजिश नजर आ रही है। इस दौरान मौके पर मौजूद सत्ती चौरा चौकी प्रभारी रविश कुमार ने बताया कि लापता ईश्वरी प्रसाद के दो अन्य भाई है। इस दौरान लापता चाचा की जमीन पर दूसरे चाचा के बेटों की कब्जेदारी बताई गई। मामला संपति पर कब्जा पाने का लगा। इस पर सीओ राजेश तिवारी भड़क उठे और शिकायत कर्ता के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस पर सीओ ने मौके पर मौजूद महिला लेखपालों से उनके कार्यक्षेत्र के बारे में जानकारी लिया। इस दौरान भूमि पैमाईस सहित अन्य कार्यों में महिला लेखपालों के प्रति किसी प्रकार की अभद्रता पर त्वरित मुकदमा दर्ज करने का निर्देश थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह को दिया। सीओ ने कहा कि सरकारी कर्मचारी चाहे जिस विभाग का हो। किसी व्यक्ति द्वारा पुलिसकर्मी या राजस्वकर्मी के साथ मारपीट या अभद्रता की शिकायत मिलती है। तो तुरंत एफआईआर दर्ज कर सख्त कारवाही की जाएगी। इस दौरान कुल 27 प्रार्थना पत्र आए। मौके पर दो का निस्तारण करवा दिया गया। इस अवसर पर एसएसआई सुहैल खान, एसआई रमेश कुमार सहित तहसील के राजस्वकर्मी मौजूद रहे।