अयोध्या : आज पुलिस चौकी की जमीन पर हुए अतिक्रमण पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर
अयोध्या ! करीब दो दशक पूर्व सुचित्तागंज बाजार में चिन्हित पुलिस चौकी की जमीन पर हुए अतिक्रमण पर पुलिस प्रशासन का बुलडोजर आज चलेगा और चौकी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराई जाएगी। इसके बाद निर्माण प्रकिया को बल मिलेगा।
ज्ञात हो कि करीब 2 दशक पूर्व सुचित्तागंज
बाजार में कानून व्यवस्था और सुरक्षा के दृष्टि से व्यापारियों और स्थानीय संभ्रांत लोगों द्वारा पुलिस चौकी निर्माण की बात उठाई गई थी। इसके बाद डीएम के निर्देश पर बाजार में पुलिस चौकी निर्माण के लिए जमीन चिन्हित की गई थी। लेकिन चौकी निर्माण की प्रक्रिया धीमी पड़ गई और चौकी की जमीन पर लोगों ने पूरी तरह से अतिक्रमण कर लिया। इसके बाद समय-समय पर पुलिस अधिकारियों से चौकी निर्माण की स्थानीय लोगों सहित भाकियू नेता बात उठाते रहे। इसके बाद चौकी निर्माण की मांग तेज हुई। तो वर्तमान एसडीएम सोहावल मनोज श्रीवास्तव ने राजस्व कर्मियों को भेजकर चौकी की जमीन का चिन्हांकन करवाया। लेकिन चौकी की जमीन पर अतिक्रमण देख उसे खाली कराने पर जोर नही दिया गया। अब नगर पंचायत खिलौने की सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए मीडिया कर्मियों ने सीओ सदर के सामने चौकी निर्माण की बात रखी गई और बताया गया कि पूर्व थाना प्रभारी रहे प्रमोद पांडेय के प्रभार में स्थानीय लोगों ने एक लाख से अधिक रुपए का चंदा भी एकत्रित किया गया था। लेकिन चौकी के निर्माण कार्य संपूर्ण नहीं हो पाया। इस दौरान पाया गया कि कुछ लोगों ने चौकी की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है। इसके बाद निकाय चुनाव की प्रक्रिया के मद्देनजर चौकी निर्माण को लेकर लोगों में फिर जोश भर गया है और चौकी निर्माण की मांग की जा रही है। इस पर सीओ सदर राजेश तिवारी ने थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह को निर्देशित करते हुए कहा आज रविवार को बुलडोजर लगाकर चौकी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए। इसके बाद निर्माण की प्रक्रिया देखी जाएगी।