अयोध्या : संकेतक विहीन अंधे मोड़ पर असमय काल के गाल में समा चुके कई लोग
दो वर्ष पूर्व सड़क बनाते समय जेसीबी से मिट्टी खोद बना दिया गया था गड्ढा
बदलेपुर निवासी केएस पाठक ने गड्ढा पाटने व ब्रेकर बनाने की मांग
मवई(अयोध्या) ! मवई ब्लॉक में स्थित बाबा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बदलेपुर गांव समीप का अंधा मोड़ व सड़क किनारे खुदा गहरा गड्ढा अब तक कई लोगों की मौत का सबब बन चुका है।कई बार लोगों ने शिकायत भी किया लेकिन आज तक इस अंधे मोड़ न ही कोई संकेतक लगा और न ही सड़क किनारे खुदे गहरे गड्ढे को ही पाटा गया।जिसमें गिरने से अब तक कई लोगों की असमय मौत हो गई।शुक्रवार की रात्रि भी इसी गड्ढे में गिरने से दो की मौत हुई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताते चले बाबाबाजार से कामाख्या धाम को जाने वाला ये मार्ग पर कई जगह अंधा मोड़ व जानलेवा गड्ढा स्थित है।इस रास्ते से अपरिचित लोग जैसे ही गुजरते है।तो अचानक मिलते अंधे मोड़ पर अक्सर उनकी गाड़ियां अनियंत्रित हो पलट जाती है या फिर सीधे सड़क के किनारे स्थित जानलेवा गड्ढे में कूद जाती है।ये जानलेवा गड्ढा मनीराम माधवराम स्मारक इंटर कालेज के ठीक पीछे स्थित है।स्कूल के प्रबंधक ने बताया सड़क बनाते समय ठेकेदार द्वारा यहां से मिट्टी निकाल गड्ढा कर दिया।तब ये गड्ढा आज भी यात्रियों के लिए जानलेवा ही बना है।इसी स्थान पर 2018 में बाइक से गिरकर कोटवा गांव निवासी रामावती की असमय मौत हो गई थी।इससे ठीक आगे अंधे मोड़ पर वर्ष 2019 में अनियंत्रित होकर एक कार पलट गई थी।जिसमे गनेशपुर के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।अप्रैल माह में जानलेवा गड्ढे की चपेट में आने से पठान पुरवा मजरे शेरपुर गांव निवासी बेनी प्रसाद 52 वर्ष रामू 28 व राजेश 30 वर्ष की असमय मौत हो गई थी।मई माह में बाइक से गिरकर राम सनेहीघाट के एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी।और शुक्रवार की रात्रि शादी समारोह से लौट रही कार भी इसी जानलेवा गड्ढे में गिर गई।जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो और तीन लोग घायल हो गए।