अयोध्या : ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला का समापन
बीईओ रमाशंकर के निर्देशन में प्रशिक्षक मित्रसेन यादव ने दिया प्रशिक्षण
प्रशिक्षु शिक्षक अर्पित मिश्र ने किया टीएलएम का प्रदर्शन
फोटो-एआरपी जितेंद्र तिवारी की उपस्थिति में टीएलएम का प्रदर्शन करते शिक्षक अर्पित मिश्र
रूदौली(अयोध्या)! तहसील क्षेत्र के रूदौली एजुकेशनल विद्यालय में परिषदीय स्कूलों के प्रशिक्षु शिक्षकों का चल रहा तीन दिवसीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला का आज समापन हो गया।इस कार्यशाला में 100 प्रशिक्षु शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी रूदौली श्री रमाशंकर ने कहा कि टीएलएम के माध्यम से हम अपने बच्चों की अंतर्निहित शक्तियों का विकास कर उनके ज्ञान और विज्ञान को बढ़ा सकते हैं।क्योंकि बच्चे क्रियाशील और जिज्ञासु होते हैं और चित्रों के माध्यम से वह बेहतर समझते हैं हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी ने पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण को आत्मसात किया होगा और निश्चित ही विद्यालयों पर जाकर बच्चों के ज्ञान विज्ञान को बढ़ाएंगे।
प्रशिक्षण के दौरान एआरपी जितेंद्र के समक्ष कंपोजिट विद्यालय करीमपुर के नोडल शिक्षक अर्पित मिश्र ने एक एक्टिविटी बुक के माध्यम से टीएलएम का प्रदर्शन किया।जिसे देख सभी शिक्षकों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहबर्धन भी किया।तीन दिवसीय इस कार्यशाला में प्रशिक्षक मित्रसेन यादव के अलावा प्रशिक्षु शिक्षक श्याम जी रंजना अर्चना सहित 100 शिक्षक सामिल थे।