……..और रौ में आ गई ठंड,पछुवा हवाओं की जुगलबंदी ने कराया एहसास
पछुवा हवाओं की जुगलबंदी ने कंपकपी ठंड का कराया एहसास।
शाम होते ही अलाव व रजाई से चिपके रहे लोग
मवई(अयोधया) ! विकासखंड मवई क्षेत्र में यूँ तो दिसंबर माह के पहले सप्ताह से ही मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी थी।लेकिन मंगलवार की रात्रि से शुरू हुई पछुवा हवा ने बुधवार के पूरे दिन लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास कराती रही।सूर्य अस्त होते होते ऐसा प्रतीत होने लगा मानों ठंड अपने पूरे रौ में आ चुकी है।पछुवा हवाओं की जुगलबंदी कंपकपी ठंड का एहसास करा रही थी।मवई क्षेत्र में बुधवार की शाम मवई मखदूमपुर पूरेकामगार बसौड़ी पटरंगा सहित कई स्थानों पर लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव जला दिये।रानीमऊ चौराहे पर अलाव के पास बैठे दादा सनेही व फकीर यादव ने बताया भैया आज से ठंड शुरू हो गई।हम तौ गुड्डू भैया से लकड़ी लाय के अलावा जलाएन तौ जायके राहत मिली।वही बसौड़ी गांव के समीप हाइवे के किनारे अलाव ताप रहे हरिशंकर यादव ने कहा भैया ई पछुवा हवा ने ठंड बढ़ा दी है।