अयोध्या : खाद बीज को लेकर अफसरों द्वारा किया जा रहा दावा गलत-दूबे

मवई(अयोध्या) ! खाद बीज को लेकर इस समय किसान परेशान है।और जिले के अफसर भी हम सभी गरीब किसानों को गुमराह कर रहे है।ये आरोप लगाते हुए भाकियू के प्रदेश सचिव दिनेश दूबे ने कहा कि मंगलवार को ये खाद बीज की समस्या को लेकर डीएम से मिले थे।डीएम ने मुझसे कहा पूरे जिले में खाद की कोई समस्या नही है।
इस पर उन्होंने बुधवार को दिन में करीब 11 बजे साघन सहकारी समिति मैरामऊ का हाल जाना।जहां मौजूद कई किसानों ने बताया इस समिति पर दो दिन से ताला लगा है।दिनेश दूबे ने किसान को समितियों से खाद नही मिल पा रही है।और सरकारी बिक्री केंद्रों पर कोई बीज भी नही उपलब्ध है।माँजनपुर की समिति में दो वर्ष से ताला लगा है।किसान खाद बीज को लेकर परेशान है।और अफसर झूठ का दावा कर रहे है।
