अयोध्या : मवई ब्लॉक में चकमार्ग पटाई का छिड़ा अभियान
37 ग्राम पंचायत में 52 चकरोड पर शुरू हुआ कार्य
गुरुवार को 1913 श्रमिकों द्वारा किए जा रहे कार्य का बीडीओ ने किया निरीक्षण
मवई(अयोध्या) ! मनरेगा के तहत ग्रामीण इलाकों में अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यूपी सरकार एक के बाद एक नए फैसले ले रही है।अभी हाल ही में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गांवों के चक मार्गों का निर्माण मनरेगा से कराएं।डिप्टी सीएम के फरमान के बाद मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव द्वारा चक मार्ग पटाई का अभियान शुरू कराया गया।मवई ब्लॉक के एपीओ मनरेगा राकेश कुमार ने बताया सीडीओ मेम के निर्देश पर मवई ब्लॉक क्षेत्र में भी चकमार्ग पटाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।गुरुवार को ब्लॉक क्षेत्र 37 ग्रामपंचायत में कुल 52 चकरोड की पटाई का कार्य चल रहा है।जिसमें 1913 श्रमिक काम कर रहे थे।
मवई ब्लॉक के बरौली गांव में चल रहे चक मार्ग की पटाई का निरीक्षण करने पहुंचे खंड विकास अधिकारी रशेष गुप्त ने बताया कि वास्तव में इस समय अधिकतम खेत खाली है।चकमार्ग पटने से किसान भाइयों को अपने खेत खलियान पहुंचने में आसानी होगी।चकमार्ग को लेकर हो रहे विवाद भी समाप्त होंगे।साथ कच्चे कार्य मे प्रगति के चलते मनरेगा श्रमिकों को भी गांव में रोजगार उपलब्ध हो रहे है।बीडीओ ने जेई आशीष तिवारी व पंचायत सचिव को तलब करते हुए इस्टीमेट के तहत चकरोड पटाई का निरीक्षण किया।जेई आशीष तिवारी ने बताया कि 450 मीटर लंबे इस चकमार्ग पर 36 श्रमिक कार्य कर रहे है।3 लाख 63 हजार रुपये की अनुमानित लागत के इस चकरोड पर लटक रहे पेडों की डालो को लेकर बीडीओ ने निर्देश दिया कि शीघ्र ही इसकी छटाई कराते हुए कार्य मे तेजी लाए।इसके अलावा बीडीओ ने बरतरा डिलवल सहबादचक सहित करीब आधा दर्जन चकमार्ग का निरीक्षण किया।