अयोध्या : घर आंगन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य वाले शिक्षक किए गए सम्मानित
जिले के मवई व रूदौली शिक्षा क्षेत्र में आयोजित हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने लिया हिस्सा
रूदौली(अयोध्या) ! तहसील रूदौली अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र मवई व रूदौली में सोमवार को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित “मेरे घर आंगन मेरे बच्चें” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित व रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव सामिल हुए।कार्यक्रम के दौरान रूदौली क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो शिक्षक व दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित किया।
मवई ब्लॉक सभागार में आयोजित मेरे घर आंगन मेरे बच्चे उत्सव कार्यक्रम में परिषदीय स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।सभी मुख्य अतिथि का खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडे ने बुके देकर सम्मानित किया।विधायक रामचंद्र यादव ने बताया कि शिक्षा विभाग एक ऐसा विभाग हैं जो हमारे बच्चों को जिस प्रकार चाहता है उस प्रकार ढाल कर आकार देता है ठीक उसी तरह जिस प्रकार एक कुम्हार अपने मिट्टी के बर्तनों को आकार देने के बाद आग में तपाकर हल्की चोट देकर तैयार करता है।वही रूदौली क्षेत्र में एजुकेशनल डिग्री कालेज में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
एआरपी जितेंद्र तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया।एबीएसए रामशंकर ने अतिथियों का स्वागत किया।प्रतिभाग करने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन भी किया गया।साथ ही रूदौली क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले शिक्षक अर्पित मिश्र रंजना मिश्रा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री किरन देवी अमिता श्रीवास्तव को साल ओढ़ाकर जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में मवई सीडीपीओ अमिता वर्मा के साथ नीलमणि त्रिपाठी,ब्लॉक अध्यक्ष आरिफ खान,रामदुलारे अवस्थी पूजा सिंह आदित्य तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।