अयोध्या : सोहावल बार अध्यक्ष बने संकटा प्रसाद निषाद,मंत्री बने कृष्ण नंदन श्रीवास्तव
अयोध्या ! सोहावल तहसील बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर संकटा प्रसाद निषाद महामंत्री के लिए कृष्णनंदन श्रीवास्तव तो कोषाध्यक्ष पद पर मुकीम ने बाजी मारी। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर लोगों ने जीत की बधाई दिया।
मंगलवार को सोहावल तहसील परिसर में गहमागहमी के साथ चुनाव प्रकिया संपन्न हुई। अध्यक्ष,महामंत्री और कोषाध्यक्ष सहित तीनों पदों पर तीन – तीन प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया। यहां अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष तथा महामंत्री पद के लिये 49 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हुआ। अध्यक्ष पद पर संकटा प्रसाद निषाद ने 25 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रयाग दत्त तिवारी को तीन वोटो से हराया। प्रयागदत्त तिवारी को 22 व भग्गूलाल को 2 वोट मिले। महामंत्री पद पर भी लड़ाई कांटे की रही। जिसमें कृष्णनंदन श्रीवास्तव को 25 मत मिले। अनूप कुमार पांडेय को बीस तथा उमाकांत तिवारी को 4 मतों संतोष करना पड़ा। इसमें कृष्ण नंदन श्रीवास्तव ने अनूप कुमार पांडेय को 5 वोटों से शिकस्त दी। कोषाध्यक्ष के चुनाव में भी कांटे की लड़ाई रही। इसमें मुकीम व घप्पू तथा सुरेश रावत ने अपना भाग्य आजमाया। जिसमें मुकीम ने 20 वोट पाकर जीत हासिल की। घप्पू को 17 वोटों मिले। जबकि सुरेश रावत को 12 वोट मिले। मुख्य चुनाव अधिकारी कमलेंद्र नाथ शुक्ला,राम यज्ञ तिवारी व शिव मूर्ति तिवारी ने बताया कि मतदान में सभी साथियों ने मतदान किया है। मतदान शत प्रतिशत रहा। मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर संकटा प्रसाद निषाद कोषाध्यक्ष पर मो. मुकीम महामंत्री पद पर कृष्ण नंदन श्रीवास्तव निर्वाचित घोषित किए गए है। इस दौरान नवनिर्वाचित प्राधिकारियों को माला पहनाकर जीत की बधाई दी गई।
निर्विरोध घोषित किए गए पदाधिकारी
वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ पांडेय,उपाध्यक्ष हेमंत कुमार दुवे,राम केवल रावत,अरुण कुमार दुवे,राजकुमार यादव व संयुक्त मंत्री ओम प्रकाश मिश्रा, लेखराज,वरिष्ठ कार्यकारिणी अनूप शुक्ला, कनिष्ठ कार्यकारणी दीनानाथ व पंकज मौर्य बनाए गए।