अयोध्या : बालक की निर्मम हत्या कर जंगल में फेंका शव,घटनास्थल का जायजा लेकर परिजनों से मिले एसएसपी
मवई(अयोध्या) ! बनमऊ के जंगल में सोमवार की शाम को 12 वर्षीय बालक की हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। मामले के खुलासे के लिए पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। घटना की जानकारी पर एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर व सीओ रुदौली आशुतोष मिश्र ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
बता दें कि बाबा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बनमऊ निवासी राममूरत का पुत्र सुभाष सोमवार की सुबह बनमऊ जंगल के किनारे भैंस बांधने गया था। जब काफी देर बाद भी वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। कोई सुराग नहीं लगा। शाम को कुछ ग्रामीण बनमऊ के जंगल तलाश करने गए तो सड़क से लगभग 50 मीटर दूर घने जंगल में रक्तरंजित अवस्था में बालक का शव झाड़ियों के बीच पड़ा मिला। मृतक के सिर में काफी गहरा घाव होने से घटनास्थल पर काफी खून बिखरा पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी संतोष सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। परिजनों के मुताबिक मृतक गांव के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा सात का छात्र था।थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के खुलासा के लिए कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर हत्यारोपियों को जेल भेजा जायेगा।
एसएसपी ने घटना का निरीक्षण कर परिजनों से की मुलाकात
बालक की हत्या की खबर पर एसएसपी मुनिराज जी मंगलवार को घटनास्थल का जायजा लिया। मृतक के परिजनों से मुलाकात कर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने मातहतों को घटना के जल्द खुलासे का निर्देश भी दिया।एसएसपी ने कहा कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। पुलिस टीम हत्यारोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जायेगा। लगभग आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।