अयोध्या : तो अब जंगलों में रात्रिगस्त पर रहेंगे वनकर्मी

मवई(अयोध्या) ! रात्रि में चोरी से प्रतिबंधित वृक्षों की कटान व ढुलान करने वाले लोग अब सावधान हो जाए।डीएफओ सितांशु पांडेय ने चोरी छिपे पेडों की अबैध कटान करने वाले लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी बना ली है।इन्होंने जिले के सभी वन क्षेत्राधिकारियों को क्षेत्र में रात्रि गस्त बढ़ाने का सख्त निर्देश दिया है।सोमवार को रूदौली रेंज कार्यालय पहुंचे उपप्रभागीय वनाधिकारी के0एन0 सुधीर ने बताया कि भीषण ठंड के साथ कुहासे का दौर शुरू हो चुका है।ऐसे में रात्रि में प्रतिबंधित वृक्षों की अबैध कटान व ढुलान के साथ साथ जंगलों से लकड़ी चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है।जिसे रोकने के लिए डीएफओ द्वारा कड़े कदम उठाये जा रहे है।इसके लिये डीएफओ ने सर्वप्रथम उड़नदस्ता टीम(एसटीएफ) को सक्रिय किया।उसके बाद उन्होंने सभी रेंजरों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में पेड़ों की निगरानी के लिए टीम बनाकर रात्रि गस्त बढाई जाय।ये टीम क्षेत्र के जंगलो में गस्त करेगी।वनक्षेत्राधिकारी रुदौली वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि टीम का गठन हो गया है।ये टीम क्षेत्र के अशरफपुर गंगरेला कुशहरी सुल्तानपुर नेवरा ओहरामऊ कछिया भूलामऊ मवई रामपुरजनक रेछ सुनबा कशहरी बिहारा बनमऊ सैदपुर आदि जंगलों में क्रमवार गस्त करेगी।सोमवार की शाम ये टीम वनमऊ सुनबा के जंगल में गस्त करने के लिये रवाना हो गई।असलहों व वर्दी से लैस टीम सर्वप्रथम कुशहरी जंगल पहुंची।वहां जंगल में घुसकर चारों ओर भ्रमण किया।फिर टीम अगले जंगल अशरफपुर गंगरेला के लिये रवाना हो गई।टीम में फारेस्टर अरविन्द मिश्र नरेंद्र राव अशोक वर्मा राजबहादुर भगौती रामकेवल नेपाल मोल्हे प्रसाद हरिशंकर आदि लोग सामिल रहे।
