अयोध्या : सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु रुदौली पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
रुदौली(अयोध्या) ! कोहरे के कारण हो रही लगातार दुर्घटनाओं को लेकर रुदौली पुलिस लगातार लोगो को धीमी गति से वाहन चलाने के लिए जागरूक कर रही है।बार बार अपील के बाद यातायात नियमो का पालन न करने वालो पर पुलिस ने शिकंजा भी कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार की शाम रुदौली कोतवाली सर्किल के भेलसर चौकी प्रभारी द्रवेश द्विवेदी ने अपने हमराहियों के साथ भेलसर रुदौली रोड पर चेकिंग अभियान चलाकर दो पहिया वाहन पर तीन सवारी व हेलमेट न पहनने वालों पर कार्यवाही करते हुए उनका चालान काटा।वही चार पहिया वाहन पर बैठे लोगों द्वारा सीटबेल्ट न लगाने पर चालक को कड़ी डांट लगाते हुए सक्त हिदायत भी दिया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें।और आगे भविष्य में शीटबेल्ट लगाकर चले साथ ही सड़क सुरक्षा नियमो के अनुसार वाहन चलाने के लिए भी अपील की। कहा अपनी गाड़ी के कागजात सही रखते हुए सड़क पर चलते समय हेलमेट व सीटबेल्ट का प्रयोग जरूर करें क्योंकि उससे आपकी ही सुरक्षा होगी।