अयोध्या : कोतवाल ने अपराध की रोकथाम के लिए सम्भ्रांत नागरिकों के साथ पुलिस चौकी पर की बैठक
रुदौली(अयोध्या) !कोतवाली रूदौली की भेलसर चौकी परिसर में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने अपराध की रोकथाम के लिए ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। इस दौरान गांव की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में ग्राम प्रधानों से अपील की। अनजान लोगों की सूचना तत्काल थाने पर देने का सुझाव दिया।
कोतवाल ने गांवो में अपराध और अपराधियों के संबंध में सूचनाओं के आदान-प्रदान के बारे में बताया। सभी को उच्च अधिकारीगण से प्राप्त आदेशों व निर्देशों से अवगत कराया गया।उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा अपरिचित व्यक्ति जो काफी समय से गांव में रह रहा हो और उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगे तो उसके बारे में तत्काल पुलिस को अवगत कराएं। श्री सिंह ने यह भी कहा कि ठंड का समय आ गया है, ऐसे में चोरी होने की आशंका बढ़ जाती है। ग्राम प्रधान सुरक्षा के अहम कड़ी है। इसलिए अगर कोई अनजान व्यक्ति बार- बार गांव में आता है और उसकी गतिविधि संदिग्ध लगे तो तत्काल सूचना दें। जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके।इस अवसर पर भेलसर चौकी इंचार्ज दृवेश द्विवेदी ,प्रधान भेलसर गय्यम,महफ़ूज आलम प्रधान प्रतिनिधि अल्हवाना,पतिराम रावत,लल्ला यादव ,राम लला यादव,जितेंद्र यादव सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।