अयोध्या : साइको किलर को लेकर जिले की सीमावर्ती पुलिस भी एलर्ट
पड़ोसी जनपद बाराबंकी में पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका है ये साइको
दो दिन पूर्व सीमावर्ती गांव में इस साइको द्वारा घटना को दिया गया था अंजाम
मवई(अयोध्या) ! जिले की सीमा से सटे पड़ोसी जनपद बाराबंकी में एक साइको किलर सिलसिलेवार घटना को अंजाम दिया है।जिसके बाराबंकी पुलिस अधीक्षक द्वारा उसकी फोटो वाइरल कर आमजनमानस से सतर्कता का आवाहन कर रही है।वही दो दिन पूर्व सीमावर्ती गांव में हुई वारदात के जिले की पुलिस भी अलर्ट हो गई है।
बताते चले कि अयोध्या व बाराबंकी जिले के मध्य मवई पटरंगा व रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र की सीमा लगती है।विगत 15 दिनों में रामसनेहीघाट क्षेत्र में जो दो महिलाओं का शव मिला है।वो मवई थाना क्षेत्र से सटे होने के कारण साइको किलर का दहशत इधर के भी दर्जनों गांव में व्याप्त है।बार्डर के गांव अशरफपुर गंगरेला चकपुरवा रमई का इंदारा कुशहरी तकिया आदि गांव जंगल झाड़ियों से घिरा होने के कारण इधर के ग्रामीणों में भी दहशत है।पुलिस की माने तो जांच पड़ताल के दौरान बाराबंकी पुलिस के हाथ एक वीडियो लगा है।इसमें झाड़ियों में एक वृद्धा को एक युवक दबोचे बैठा दिखाया गया है। झाड़ी होने से युवक का चेहरा स्पष्ट नहीं दिखाई दिया।इसी दौरान उधर कुछ लोग पहुंचे जिसकी आहट भाप एक संदिग्ध युवक झाडियों से भागता हुआ दिखा।इस वीडियो के बाद से पुलिस रामसनेहीघाट में हुई घटनाओं को इस संदिग्ध युवक से जोड़ कर देख रही है।पुलिस ने इस संदिग्ध की फोटो भी सोशल मीडिया पर जारी कर दी है। साथ ही पुलिस 5 फुट लंबे तथा मिलिट्री कलर की जैकेट पहने हुए एक 25 वर्षीय संदिग्ध युवक की तलाश कर रही है।इसकी फोटो अयोधया पुलिस के मीडिया सेल द्वारा भी जारी की गई है।मवई थाने के प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने बताया जिले के सीमावर्ती गांव के ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के साथ पुलिस टीम के साथ वे स्वयं सीमा पर गस्त कर रहे है।इन्होंने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नही है।बस सतर्क रहें महिलाएं जंगल झाड़ी की ओर न जाएं।और पुलिस द्वारा जारी फोटो से सम्बंधित कोई संदिग्ध युवक दिखे तो उसकी सूचना पुलिस को दें।