रूदौली(अयोध्या) : पौध संरक्षण की अलख जगा रहे रौजागांव में बने टी-गार्ड
कैम्पा योजना के तहत रौजागांव बीट में बनाए गए 55 टी-गार्ड
वन क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र तिवारी ने नवनिर्मित टी-गार्डों का किया निरीक्षण
रूदौली(अयोध्या) ! वन रेंज रूदौली अंतर्गत रौजागांव बीट में रोपित पौधों के संरक्षण हेतु टी-गार्ड बनाए गए है।इन टी-गार्डों में विभाग द्वारा कई जनजागरूकता स्लोगन भी लिखाए गए है।जो पौध संरक्षण की अलख जगा रहे है।
बनाये गए।
बताते चले वन रेंज रूदौली के रौजागांव बीट में हाइवे से लिंक रोड रौजागांव-अलियाबाद मार्ग पर वन विभाग द्वारा 1 लाख 78 हजार की लागत से 55 टी-गार्ड बनाए गए है।इस मार्ग की दोनों पटरियों पर वृक्षारोपण वर्ष 22-23 में कुल 8 हेक्टेयर भूमि पर 8800 पौध रोपित किए गए थे।विभाग द्वारा कैम्पा योजना के तहत इस मार्ग पर 55 टी-गार्ड बनाने का निर्देश हुआ है।इसके लिए कुल 1 लाख 78 हजार रुपये का बजट भी दिया था।फारेस्ट गार्ड अशोक वर्मा द्वारा पौधों के संरक्षण हेतु इन टी-गार्डों का निर्माण कराया।और उस पर पौध संरक्षण हेतु दर्जनों जनजागरूकता के स्लोगन लिखाए गए।मंगलवार को रूदौली वन क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र तिवारी ने विगत वर्षाकाल में रौजागांव बीट में रोपित किए गए पौधों का निरीक्षण किया।साथ ही पौधों के संरक्षण हेतु बनाए गए टी-गार्ड को देखा।निरीक्षण के दौरान कई मुरझाए पौधों को देख रेंजर भड़क गए।उन्होंने पौधों के संरक्षण के लिए लगे वाचर को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि जो पौधे सूख रहे है उन्हें खाद पानी दे।पौधों के संरक्षण में कोई कमी नही होनी चाहिए।