अयोध्या : रूदौली तहसील क्षेत्र की समितियों पर यूरिया का अकाल चंहुओर मचा हाहाकार
तहसील क्षेत्र के 17 में से 11 समितियों पर खत्म हुई यूरिया खाद।हालत ये कि समितियों पर खाद पहुंचते ही किसान की लग जाती भीड़।
फोटो-साघन सहकारी समिति बसौड़ी पर खाद पहुंचते किसानों की पहुंची भीड़
रूदौली(अयोध्या) ! रूदौली तहसील क्षेत्र के किसानों को इन दिनों यूरिया खाद की संकट से जूझना पड़ रहा है।हालांकि जिले के अफसरों का दावा है कि जनपद में यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है लेकिन तहसील रूदौली क्षेत्र के दर्जन भर समितियों पर यूरिया खाद नही है।जिन समितियों पर खाद की खेप पहुंचती भी है वो पर्याप्त न होने के कारण शाम तक ही खत्म हो जाती है।
मंगलवार को जब रूदौली तहसील क्षेत्र की समितियों पर यूरिया खाद की उपलब्धता का अवलोकन किया।तो किसानों की बात सच साबित हुई।मवई ब्लॉक क्षेत्र के बरौली समिति पर करीब 20 दिन से यूरिया का अकाल पड़ा हुआ।सहकारी समिति सरवन टिकठा ढेमा देवइत हयातनगर में 31 दिसंबर से यूरिया खत्म है।गनेशपुर व कोलवा समिति पर 26 दिसंबर से यूरिया खत्म है।मैरामऊ ऐहार रौजागांव समिति पर सोमवार से यूरिया का अकाल पड़ा है।वजीरगंज समिति पर भी आज खाद नही है।तहसील क्षेत्र के कुल 17 समितियों में से सिर्फ भेटौरा में 390 बोरी शाहपुर में 180 बोरी भेलसर में 76 बोरी यूरिया खाद है।जबकि साघन सहकारी समिति बसौड़ी अमराई गांव व सैदपुर में आज 400-400 बोरी खाद आई है।जिन्हें पाने के लिए किसानों की भारी भीड़ समितियों पर जमा रही।क्षेत्र के किसान राजेश वर्मा प्रभात वर्मा नसीम खा तसखीर खां राम नरेश वर्मा बलवंत सिंह का कहना है।इस बार समितियों पर खाद ऊंट के मुंह में जीरा की भांति जिले से भेजा जा रहा है।जो आते ही खत्म हो जा रही है।कृषि कल्याण केंद्र मवई के प्रभारी उमाशंकर वर्मा बताते है कि इस समय गेंहू की फसल को यूरिया खाद की सख्त आवश्यकता है।यूरिया खाद पौधों को नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश व जिंक की जरूरत को पूरा करता है।किसान नेता दिनेश दूबे ने कहा अफसरों का दावा हाशि जिले में यूरिया की कोई नही है।लेकिन खाद समितियों पर नही पहुंच रही है।जिससे किसान परेशान है।वही एडीओ कोऑपरेटिव जयचंद्र वर्मा का कहना है कि जो हमारा लक्ष्य था।उसका करीब 60% यूरिया खाद समितियों पर आ चुकी है।आज भी तीन समितियों पर खाद आई है।डिमांड लगी है।गुरुवार को पुनः 5 समितियों पर खाद आनी है।