अयोध्या : मानक के अनुरूप खाद गड्ढा न बनने से नाराज हुई सीडीओ
सीडीओ ने अभियान चलाकर सफाई कराने का दिया निर्देश,खेल मैदान व आरआरसी सेंटर 26 जनवरी तक पूर्ण करने का दिया निर्देश।सीडीओ ने ग्राम पंचायत रानीमऊ मे हो रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण।
फोटो-रानीमऊ में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण करती सीडीओ अनीता यादव
मवई(अयोध्या) ! मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव बुधवार की दोपहर अचानक मवई ब्लॉक के ग्रामसभा रानीमऊ पहुंची।यहां स्वच्छ भारत मिशन फेज-टू अंतर्गत ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।और स्वच्छ भारत मिशन फेज-टू अंतर्गत ग्राम पंचायत में निर्मित हो रहे आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया।तत्पश्चात खेल मैदान को भी देखा।सीडीओ ने कहा दोनों कार्य 26 जनवरी तक जरूर पूर्ण जाय।इसके अलावा मानक के अनुरूप खाद गड्ढा न बनने से सीडीओ नाराज हो गई।और बीडीओ तलब करते हुए इसे मानक के अनुरूप बनाने का निर्देश दिया।
दोपहर लगभग 1 बजे अचानक रानीमऊ पहुंची सीडीओ ने सर्वप्रथम ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था को देखा जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एडीओ पंचायत रविन्द्र वर्मा को स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया।उसके बाद गांव में हो रहे आरआरसी सेंटर के निर्माण प्रगति को देखा।जिसे शीघ्र ही।पूर्ण कराने का निर्देश दिया।खाद गड्ढा मानक के अनुरूप ना बनाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।और उसे तत्काल प्रभाव से सही कराने के निर्देश दिये।ग्राम पंचायत में हैंडपंप रेट्रो फिटिंग एवं सोकपिट कार्य का भी निरीक्षण किया।जहां तकनीकी कमियां पाई गई।जिसे तत्काल प्रभाव से सही करने के निर्देश दिए।इसके बाद सीडीओ ने ग्राम पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया गया और संबंधित पंचायत सहायक को शत प्रतिशत आयुषमान कार्ड बनाने हेतु सख्त निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान मवई ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी रशेष गुप्ता जिला समन्वयक दीपक सेन एवं अविरल पाठक, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) रवींद्र वर्मा,ग्राम विकास अधिकारी लाल जी चौरसिया,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील मिश्रा रोजगार सेवक धर्मेंद्र गुप्ता व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।