अयोध्या : जिले की पटरंगा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता,शातिर जालसाज गिरफ्तार
एटीएम कार्ड बदलकर लोगों की कमाई पर डाका डालने वाला गिरफ्तार,18 हजार की नगदी समेत 30 एटीएम कार्ड व अपराध में प्रयुक्त कार बरामद।
पटरंगा(अयोध्या) ! नए वर्ष के पहले सप्ताह में जनपद अयोध्या की पटरंगा पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है।पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के पसीने की कमाई पर डाका डालने वाले एक शातिर युवक को रंगे हाथ दबोचा है।जिसके पास से विभिन्न बैंकों के 30 एटीएम फेवीक्विक 18 हजार रुपये की नगदी व इस अपराध में प्रयुक्त होने वाली ब्रेजा कार को भी बरामद किया है।पुलिस को ये कामयाबी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज द्वारा अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान क्रम में हासिल हुई है।
एसएचओ पटरंगा नीरज सिंह ने बताया कि मुखविर द्वारा सूचना मिली कि पटरंगा मंडी में स्थित बैंक आफ बड़ौदा के बगल के एटीएम पर एक संदिग्ध युवक काफी देर से खड़ा है।जिसके पास बहुत सारे एटीएम कार्ड भी है।वो किसी बुजुर्ग ग्राहक के पहुंचते ही उसकी मदद में भी जुट जाता है।इतना सुनते ही एसएचओ पटरंगा उपनिरीक्षक सुदर्शन आर्या कमलेश सरोज जयशंकर सरोज कुमार आशीष व रेनू के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस की गाड़ी देख संदिग्ध युवक तत्काल अपनी गाड़ी की ओर भागकर वहां से निकलने की फिराक में कार स्टार्ट किया।लेकिन तभी एसएचओ का वाहन उसके सामने आ गया।और पुलिस उसे दबोचकर थाने ले आई।पूँछताक्ष के दौरान युवक ने अपना नाम प्रिंस कौशल पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम नेवरा थाना मवई बताया।जामा तलाशी के दौरान युवक की जेब से विभिन्न बैंकों के 30 एटीएम फेवीक्विक व 18 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई।तब पुलिस ने आस पास के थानों में इस युवक के बारे में छानबीन करनी शुरू की।तो युवक शातिर अपराधी निकला जिसके विरुद्ध पटरंगा थाने में दो रूदौली कोतवाली में दो खंडासा में दो व अमेठी जिले में दो व लखनऊ में एक मुकदमे दर्ज मिले।इनके अधिकतम मुकदमे चोरी व जालसाजी से संबंधित है।
जानिये कैसे शातिराना अंदाज में एटीएम कार्ड बदलकर निकालता था पैसा
एसएचओ नीरज सिंह ने बताया ये अपराधी इसके पहले रूदौली कोतवाली से भी जेल जा चुका है।पुलिस को पूँछताक्ष के दौरान आरोपी प्रिंस ने बताया ये किसी भी एटीएम के आस पास रहकर लोगों की मदद करने के नाम पर उन्हें बातों में उलझाकर एटीएम बदल लेते थे इसके बाद असल एटीएम के जरिये पैसे की निकासी कर भाग निकलते थे।
27 सितंबर की घटना में शामिल होने की बात कबूली
पटरंगा थाना क्षेत्र के नबीपुर गांव निवासी सबीना के साथ इसी एटीएम में 27 सितम्बर को ये घटना घटी थी।पीड़िता ने इसकी लिखित सूचना भी पटरंगा पुलिस को दी थी।जिसमें सामिल होने की बात प्रिंस ने कुबूल की।इन्होंने बताया उस दिन एक लड़के से एटीएम बदलकर इसने 50 हजार रुपये निकाले थे।