अयोध्या :सावधान ! मददगार भी हो सकते हैं धोखेबाज,पटरंगा पुलिस ने किया खुलासा
मवई(अयोध्या) ! एटीएम रखने वाले लोग सावधान हो जाइए।पैसे निकालते समय किसी अनजान व्यक्ति से मदद लेने से पहले आप सौ बार सोच लें।क्योंकि अनजान व्यक्ति मदद करने के बहाने आपको चूना भी लगा सकता हैं फिर आपकी पसीने की कमाई आपके बैंक खाते से निकल जायेगी और आप जान भी नही पाएंगे।ऐसे ही एक मामले का खुलासा गुरुवार को पटरंगा पुलिस ने किया है।जो लोगों की मदद करने के बहाने एटीएम बदलकर उनके पैसे निकालने का कार्य कई वर्षों से कर रहा है।और ये कार्य करने के लिए कोई एक नही बल्कि ऐसे कई अन्य भी हो सकते है।जो क्षेत्र में विगत कई वर्षों से सक्रिय रहकर ऐसे घटनाओं को अंजाम दे रहे है।हालांकि एसएचओ पटरंगा का दावा है कि इन्होंने काफी पूँछताक्ष की लेकिन शातिर युवक ने अपने साथ अन्य किसी सदस्य के न होने की बात बताई है।फिरहाल अभियुक्त प्रिंस पुत्र राजेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।लेकिन हमारी जांच पड़ताल अभी जारी है।