अयोध्या : सवा लाख रुपये की वसूली कर 19 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे
बकाया वसूली के लिए विद्युत विभाग की टीम द्वारा अभियान जारी,उपखंड अधिकारी की अगुवाई में चला अभियान।
मवई(अयोध्या) ! विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को विद्युत उपकेंद्र पटरंगा व रायपुर में बकाया वसूली का अभियान चलाया गया।अभियान के क्रम में विद्युत कर्मियों की टीम ने मखदूमपुर व डिलवल में कैम्प लगाकर बकाया धनराशि को जमा किया।साथ ही बकाया धनराशि न भुकतान करने पर 19 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटकर लगभग सवा लाख रुपये की वसूली भी किया गया।अवर अभियंता रजनीश वर्मा ने बताया कि इस समय विद्युत बिल के बकाया धनराशि की वसूली के अभियान चल रहा है।अभियान के तहत गुरुवार को कर्मियों की टीम ने मखदूमपुर गांव में कैम्प लगाया।और काफी दिनों से बकाया धनराशि न जमा करने वाले 7 विद्युत उपभोक्तओं के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए।साथ ही 8 विद्युत उपभोक्ताओं से 69713 रुपये की बकाया वसूली भी की गई।वसूली टीम जुरार अहमद टीजीटी मोनू तिवारी सुमित सिंह व अन्य लोग शामिल रहे।वही विद्युत उपकेंद्र रायपुर अंतर्गत दिलवल गांव में भी विद्युत कर्मियों ने कैम्प लगाया।12 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए।जेई अखिलेश रावत ने बताया कि कैंप में कुल 52 हजार रुपये जमा हुआ।अवर अभियंता रजनीश वर्मा ने बताया इस समय कैम्प लगाकर विद्युत वसूली का अभियान चल रहा है।इसके लिए एक रोस्टर बनाया गया।रोस्टर के अनुसार गांवों में कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं की समस्या सुनी जाएगी साथ ही विद्युत बिल जमा किया जाएगा।