अयोध्या : एसडीएम रूदौली ने समितियों का निरीक्षण कर जाना यूरिया का हाल
मवई(अयोध्या)!रूदौली एसडीएम स्वप्निल यादव ने राजस्व अधिकारी के साथ अचानक साघन सहकारी समिति बरौली पहुंचे।यहां एसडीएम के निरीक्षण में गोदाम से यूरिया खाद नदारत मिली।पूंछने पर सचिव राम केवल यादव ने बताया कि समिति पर अब तक एक बार 400 बोरी खाद आई थी।उसके बाद नही आ पाई।सचिव ने बताया करीब 22 दिन से यूरिया खाद नही है।दरअसल क्षेत्र के किसानों ने एसडीएम से यूरिया खाद न मिलने की शिकायत की थी।जिसके बाद वो समिति का औचक निरीक्षण करने बरौली पहुंचे थे।एसडीएम ने एआर कोऑपरेटिव से दूरभाष पर वार्त्तालाप करते हुए क्षेत्र की समितियों पर अतिशीघ्र यूरिया खाद की उपलब्धता कराने को कहा।एसडीएम ने सचिव से कहा कि यूरिया खाद उचित मूल्य पर ही किसान को देना शिकायत मिली तो कार्यवाही तय है।