नूतन वर्ष पर युवा समाजसेवी द्वारा क्षेत्रीय पत्रकारों को किया गया सम्मानित

मवई(अयोध्या) ! मवई ब्लॉक के नेवरा स्थित नाइस कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र पर युवा समाजसेवी आनंद शुक्ल द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें कोटवा गाँव निवासी समाजसेवी आनन्द शुक्ला व दिलीप यादव द्वारा इस नूतन वर्ष में मवई व बाबा बाजार क्षेत्र के पत्रकारों को डायरी पेन देकर सम्मानित किया।पत्रकारों के सम्मान में एक छोटी सी चाय पार्टी का भी आयोजन किया गया।
इस मौके पर मवई व बाबा बाजार क्षेत्र के पत्रकार बड़ी संख्या मे उपस्थित हुए।बताते चले आंनद शुक्ला बहुत कम उम्र से अपना मन समाजसेवा की ओर लगाया।अक्सर शिक्षा स्वास्थ्य व विकास को लेकर ये अपना आवाज बुलंद करते रहे।लोगों के दुख सुख में शामिल होना इनके दैनिक कार्य में शामिल है।इस कार्यक्रम में पत्रकार प्रहलाद तिवारी,पुष्पराज रस्तोगी(बाबा) फरहान हुसैन चन्द्र कुमार कौशल अनिल मिश्रा,राकेश यादव, रमेश यादव, विकास वीर यादव,पप्पू यादव,रंजीत यादव,सतीश यादव, हिमांशु श्रीवास्तव,विवेक शुक्ला अनूप शुक्ल सहित दर्जनों पत्रकार साथी मौजूद रहे!
