अयोध्या : इस वर्ष मेडिकल कालेज भवन निर्माण का कार्य पूरा होना मुश्किल

कच्छप गति से चल रहा भवन निर्माण का कार्य अब प्लंथ तक पहुंचा,25 मार्च 2022 से शुरू इस कालेज का निर्माण 23 सितंबर 2023 में करना है पूरा,मवई ब्लॉक के हुनहुना-माँजनपुर गांव के 5 एकड़ भूमि पर बन रहा राजकीय आयुवैदिक मेडिकल कालेज।
मवई(अयोध्या) ! मवई ब्लॉक के हुनहुना माँजनपुर गांव के मध्य 5 एकड़ भूमि पर राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज बन रहा है।2825.93 लाख की लागत से बन रहे इस मेडिकल कालेज भवन का निर्माण का जिम्मा जलनिगम की कार्यदाई संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज उत्तर प्रदेश का है।जिसका ठेका मेसर्स इमारा इंटर प्राइजेज को मिला है।इस भवन का निर्माण 25 मार्च 2022 से शुरू हुआ था।जिसे जिसे 23 सितंबर 2023(कुल 18 माह) में पूरा करना था।जिसकी उम्मीद कम ही दिख रही रही।कच्छप गति से चल रहे इस भवन का निर्माण कार्य प्लंथ तक पहुंचा है।
बताते चले कि माँजनपुर के जिस भूमि पर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है।इस पर लोगों का वर्षों से अवैध कब्जा रहा है।जिसे तत्कालीन डीएम अनुज झाँ द्वारा खाली कराया गया था।उसके बाद क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव के प्रयास से ये भूमि मेडिकल कालेज के लिए प्रस्तावित की गई।मौके पर इस मेडिकल कालेज के निर्माण करा रहे राकेश द्विवेदी ने बताया कि इस राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में कुल 6 ब्लॉक बनाए गए है।जिसके एक ब्लॉक में 60 बेड का हॉस्पिटल का रहेगा।60 बेड का एक गर्ल्स हॉस्टल व 60 बेड का एक ब्वॉयज हॉस्टल बनेगा।इस अलावा अगले ब्लॉक में टाइप 3 व टाइप 4 का रेजिडेंशियल आवास रहेगा।बच्चों को पढ़ाने के लिए 4 फ्लोर का एकेडमिक ब्लॉक रहेगा।इसके अलावा एक रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, हर्बल गार्डन, ग्रीन गार्डन आदि भी बनाए जाएंगे।आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कार्यदाई संस्था को 24 महीने का समय दिया गया है।आगामी वर्ष 2024 में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले लड़के और लड़कियों का प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा।लेकिन निर्माण कार्य को लगभग दस माह पूरा हो गया है।फाउंडेशन के बाद प्लंथ लेबल तक कार्य पहुंच गया है।ठेकेदार राकेश द्विवेदी ने बताया बारिश की वजह से लगभग दो महीने कार्य प्रभावित रहा।इसलिए भवन निर्माण का कार्य पूरा होने में कुछ समय और लग सकता है।हालांकि हम सभी का भी पूरा प्रयास है कि निर्धारित समयावधि के अंदर निर्माण कार्य पूरा हो जाय।वही रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने भी अभी हाल ही में निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया था।लेकिन कच्छप गति से चल रहे निर्माण को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस वर्ष भवन निर्माण का पूरा कार्य हो पाना मुश्किल ही है।
