अयोध्या : हड़ताल से दूर रहकर न्यायिक कार्य का हिस्सा बने अधिवक्ता -कालिका मिश्रा
अयोध्या ! सोहावल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण कराने पहुंचे अयोध्या बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्र ने सभी अधिवक्ताओं को इस बात की शपथ दिलाई कि वह हड़ताल से दूर रहकर अधिक से अधिक न्यायिक कार्य में हिस्सा लेकर सहयोग करें।गुरुवार को दोपहर बाद तहसील मुख्यालय प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में रुदौली बार अध्यक्ष हैदर अली,मिल्कीपुर पवन कुमार शुक्ला बीकापुर से आए बार अध्यक्ष संजीवन पांडेय सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ मौजूद अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए शपथ ग्रहण के मुख्य अतिथि बार जिलाध्यक्ष अयोध्या कालिका प्रसाद मिश्र ने इस बात पर बल दिया कि आए दिन हड़ताल को लेकर के अधिवक्ताओं पर आरोप लगाए जाते हैं और न्यायिक कार्य में असहयोग की बात कही जाती है। इसे कम करके अधिक से अधिक न्यायिक कार्य में सहयोग देने का हम सभी शपथ लें। इस दौरान नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ तो दिलाई गई। साथ ही हाथ उठाकर हड़ताल से दूरी बनाने की शपथ अधिवक्ताओं को दिलाई गई। समारोह की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा तहसीलों में न्यायिक मजिस्ट्रेट आ गए हैं। अब न्यायिक कार्यों में तेजी आएगी बार और बेंच के बीच तालमेल बना रहे तो सहयोग की भावना से अधिक से अधिक न्यायिक कार्य किया जा सकता है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा,वर्तमान बार अध्यक्ष संकठा निषाद,महामंत्री कृष्ण नंदन श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष मो. मुकीम,कमलेंद्र शुक्ला, फिरदौस अहमद खान, घनश्याम मिश्रा, अनूप पांडेय मुन्ना,राम यज्ञ तिवारी,अरुण तिवारी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।