अयोध्या: पटरंगा-अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद अंजान बने रहे पुलिस व राजस्वकर्मी
“जिम्मेदारों की भरती जेब, खुद रही धरती को कोख”
पटरंगा थाना क्षेत्र के सुलेमानपुर गांव शुक्रवार की रात्रि हुआ अवैध खनन।
पूरी रात्रि जेसीबी से होता रहा खनन,अंजान बन रही पुलिस व राजस्वकर्मी
मवई(अयोध्या) ! रुदौली तहसील क्षेत्र में इस समय खनन माफिया धरती की कोख को छलनी कर रहे हैं। दिन-रात भर मिट्टी से भरे दौड़ रहे ट्रैक्टर ट्रालियों पर शायद जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ रही हैं।या फिर सब कुछ जानते हुए भी मिलीभगत के कारण अनदेखी की जा रही है।मवई पटरंगा थाना क्षेत्र के में दिनदहाड़े विगत तीन दिनों से अबैध तरीके से मिट्टी का खनन किया जा रहा है।इस खनन के बावत हल्का दरोगा व लेखपाल से बात की गई तो उन्होंने मामले पर अनिभिज्ञता जताई है।बताते चले कि अवैध मिट्टी खनन माफिया प्रशासनिक अधिकारियों की आंखो में धूल झोंककर यह गोरखधंधा सरेराह शुरू किए हैं। खनन माफिया इलाके के सिपाही दरोगा को पटाकर यह अवैध गोरखधंधा तेज किए हैं।पहले तो ये अबैध कारोबार रात के 12 बजे से सुबह 5 बजे तक चलता रहा।लेकिन इस समय तो दिन दहाड़े ये कारोबार हो रहा है।खनन जहां पर किया जाता हैं वहां के अलावा एक जेसीबी मशीन जहाँ पर मिट्टी गिराई जाती हैं वहां भी रहती हैं। डम्पर व प्रेशर ट्रालियों से मिटटी गिरने के साथ ही जेसीबी मशीन से समतल कर दी जाती है। जिससे भोर होने पर किसी को भनक भी लगती तो सब बराबर मिलता हैं।शुक्रवार की रात्रि सुलेमानपुर में एक पट्टे की भूमि पर पूरी रात्रि जेसीबी से अवैध खनन किया गया।वही मवई थाना क्षेत्र के कुशहरी में अवैध खनन हुआ।जहां से शनिवार को पूरे दिन ट्रैक्टर से मिट्टी ढोकर रानीमऊ स्थित निर्मल कुटिया के समीप गिराया जा रहा था।
“अवैध खनन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।क्षेत्र में कही भी कोई अवैध मिट्टी खनन करता है तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज होगा।यदि इसमें थाने का कोई भी कर्मी की सलिप्ता सामने आई तो उसकी भी रिपोर्ट एसएसपी को भेज कार्यवाही कराई जाएगी।”
नीरज सिंह
एसएचओ पटरंगा
“हल्का लेखपाल को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है।यदि खनन पट्टे की भूमि पर हुआ है।तो खनन करने वाले वा पट्टेधारक के विरुद्ध विधिक की कार्यवाही की जाएगी।”
“स्वप्निल यादव”
उपजिलाधिकारी रूदौली