मवई(अयोध्या) ! लैपटॉप वितरण के बाद ही ओपीडी छोड़ निकल गए अधीक्षक
मवई(अयोध्या) ! मवई सीएचसी पर आज क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव द्वारा क्षेत्र में तैनात सीएचओ को विभाग की ओर से मिले लैपटॉप को वितरित किया गया।ये कार्यक्रम दोपहर करीब 12:30 आयोजित हुआ।लैपटॉप वितरण के बाद अधीक्षक डा0 पी0के0 गुप्ता समेत अन्य चिकित्सक व कर्मचारी अपने घर निकल लिए।
बताते चले कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई पर आने वाले मरीजों को निर्धारित समय में भी इलाज मिलना मुश्किल हो रहा है।इसकी वजह है कि ओपीडी में चिकित्सक समय से पहले ही उठ जाते हैं।स्थिति ये हो जाती है कि ढाई बजते ही ओपीडी में सन्नाटा पसर जाता है।ऐसे में दूरदराज से आने वाले तमाम मरीज चिकित्सक का इंतजार ही करते रहते हैं।यह स्थिति एक-दो चिकित्सकों की नहीं बल्कि ओपीडी में बैठने वाले अधिकतर चिकित्सकों सहित अधीक्षक का भी है।ढाई बजते ही जैसे अधीक्षक की कुर्सी खाली होती है वैसे ही पूरा अस्पताल में सन्नाटा पसर जाता है।आज मवई क्षेत्र में एक महिला के साथ हुई वारदात के बाद उसे सीएचसी लाया गया।यहां पर इमरजेंसी सेवा के रूप में महज एक चिकित्सक व फार्मासिस्ट मौजूद रहे।स्थित देख भाजपा के मवई मंडल अध्यक्ष विफर गए।और सीएमओ डा0 अजय राजा को फोन का मवई सीएचसी के हालात को बताया।जिस पर सीएमओ ने बताया 4 बजे बाद इमरजेंसी में सिर्फ एक ही चिकित्सक रहता है।4 बजे पहले सीएचसी से जाने वाले चिकित्सकों पर कार्यवाही की जाएगी।