अयोध्या : बाराबंकी पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका साइको आया अयोध्या पुलिस के गिरफ्त में

जिले के मवई पुलिस के हाथ लगा ये खतरनाक साइको,हुनहुना गांव में महिला को दबोचने के चक्कर में ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा।
मवई(अयोध्या) ! जिले की सीमा से सटे पड़ोसी जनपद बाराबंकी में एक साइको किलर सिलसिलेवार घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता था।जिसके बाद बाराबंकी पुलिस अधीक्षक द्वारा उसकी फोटो वाइरल कर आमजनमानस से सतर्कता बरतने व पहचान कर पुलिस को सूचना देना का आवाहन किया था।कुछ दिन तो सीमावर्ती दोनों थानों की पुलिस ने जंगल झाड़ी खूब तलाश किया।लेकिन कहीं सुराग नही लगा।उसके बाद पुलिस के सुस्त पड़ते ही इस साइको द्वारा अयोध्या जिले की एक 42 वर्षीय महिला को निशाना बनाया गया।हालांकि घटनास्थल पर मौजूद दूसरी महिला की चीख पुकार पर दौड़े ग्रामीणों ने इस साइको को दबोच लिया।और मवई पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस द्वारा बदहवास पीड़ित महिला को सीएचसी ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वहां से मंगलवार को ट्रामा सेंटर महिला को रेफर किया गया।
बताते चले जनपद अयोध्या के मवई थाना क्षेत्र में हुनहुना गांव के समीप नहर के पास घास लेने गई महिला को एक संदिग्ध युवक द्वारा दबोचकर सरसों की खेत में घसीटकर ले जाने लगा।तभी थोड़ी दूर खड़ी दूसरी महिला ने गोहार लगाना शुरू किया।गोहार पर आस पास खेतो में काम कर रहे किसान व हुनहुना गांव के ग्रामीण इकट्ठा हुए।और गोहार लगाने वाली महिला की निशानदेही पर ग्रामीणों ने युवक को दौड़ाकर दबोच लिया।उसके बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस को सौंप दिया।मवई पुलिस द्वारा मामले को हल्के में लेते हुए पीड़ित महिला को सीएचसी मवई पहुंचाया।इस घटना के बाद ही पूरे क्षेत्र में साइको किलर दबोचने की बात फैल गई।लेकिन मवई एसएचओ द्वारा बार बार मीडिया को बताया गया।कि पकड़ा गया युवक वो नही है।लेकिन इस घटना की भनक बाराबंकी पुलिस को हुई तो रामसनेहीघाट की पुलिस पूरे दल के साथ सोमवार की देर रात्रि मवई थाना पहुंच संदिग्ध युवक से पूँछताक्ष करने लगे।और उसे बाराबंकी जिले में हुई वारदात स्थल पर ले जाकर पहचान कराने लगे।तब मवई पुलिस को भी लगने लगा कि शायद यही वो साइको है जिसने पुलिस की नाक में दम कर रखता था।मवई एसएचओ ओम प्रकाश तिवारी ने मामले की जानकारी नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी को देते हुए हुनहुना गांव के समीप हुई घटनास्थल का निरीक्षण किया।और मौकाए वारदात पर रही महिला का बयान दर्ज करने में लग गए।
रामसनेहीघाट में दो वारदात को दे चुका है अंजाम
सीओ सर्किल रामसनेहीघाट क्षेत्र में दिसंबर माह में 15 दिन के अंदर दो वारदातों को अंजाम दिया है।बाराबंकी पुलिस के मुताविक ये नवयुवक किसी साइको से कम नही है। ये अधेड़ महिलाओं की हत्या कर उसे अपनी हवस का शिकार बनाता था।हुनहुना गांव में हुई महिला के साथ वारदात भी कुछ इसी तरह है।महिला को दबोचने के बाद उसे पता नही क्या खिला दिया कि वो अपना मानसिक संतुलन खो बैठी।सीएचसी मवई पर पहुंची पीड़ित महिला कराहने तपडने के अलावा कुछ और नही बोल पा रही थी।उसे कुछ उल्टी भी हुई।स्वास्थ्यकर्मी उसे महज एक सुई लगाकर ये कहते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिए।कि पीड़ित महिला ने जहर खाया है।जबकि मौके पर रही दूसरी महिला ने दावा किया कि उसके साथ जोर जबरदस्ती हुई है।लेकिन पुलिस व स्वास्थ्यकर्मी उसकी एक न सुने।
जिम्मेदारों ने पहले लिया हल्के में
सोमवार की शाम हुई वारदात में हुनहुना गांव के सैकड़ों लोगों ने सीएचसी पहुंचकर पीड़ित महिला के साथ हुई पूरी घटना को बेबाक होकर बता रहे थे।लेकिन ग्रामीणों की बात पर न पुलिस विश्वास कर रही थी न ही स्वास्थ्य कर्मी।सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों का दावा रहा कि पीड़ित महिला ने कोई विषाक्त पदार्थ खाया है।जबकि मवई पुलिस ने फूड पॉयजनिंग की बात बता रहे थे।लेकिन बाराबंकी पुलिस व जिले के अफसरों के एक्टिव होने के बाद जांच पड़ताल तेज हुई।अब मवई पुलिस भी दबी जुबान साइको किलर की बात स्वीकार कर रही है।
पुलिस आज कर सकती है खुलासा
पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके साइको किलर के गुनाहों का खुलासा पुलिस आज कर सकती है।सूत्र बताते है कि पुलिस अभी साइको किलर को लेकर अभी पड़ताल में जुटी है।इसमें अयोध्या व बाराबंकी दोनों जनपद की पुलिस लगी हुई है।मवई एसएचओ ओम प्रकाश तिवारी ने कहा पीड़ित महिला के बयान के आधार पर जानलेवा हमले दुष्कर्म सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
“मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है।चूंकि ये गंभीर अपराध है।इसलिए कही कोई निर्दोष न फंसे इसलिए जल्दबाजी ठीक नही है। हर बिंदु की जांच चल रही है।जो होगा मीडिया को जरूर बताया जाएगा।फिरहाल अब तक हुई जांच में हिरासत में लिया गया युवक साइको ही प्रतीत हो रहा है।”
“सतेंद्र भूषण तिवारी”
नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी रूदौली
