अयोध्या में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव बोले-अब देश में कानून का राज है

अयोध्या ! अयोध्या मे 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज अयोध्या पहुँचे।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अयोध्या में पहले बम फटते थे काशी में बम फटते थे आतंकवादी गतिविधियां देश में बनी रहती थी।और आज देश के अंदर कश्मीर से लेकर अयोध्या तक आज कहीं बम नहीं फटते हैं।
अयोध्या मे 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज अयोध्या पहुँचे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अयोध्या में पहले बम फटते थे काशी में बम फटते थे आतंकवादी गतिविधियां देश में बनी रहती थी।और आज देश के अंदर कश्मीर से लेकर अयोध्या तक आज कहीं बम नहीं फटते हैं।
इससे पहले स्वतंत्र देव सिंह ने यहाँ पर पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में शामिल हुए।और पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।इस दौरान परेड में शामिल होकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी और परेड की सलामी ली।
वहीं जल शक्ति मंत्री ने पुलिस लाइन में मौजूद प्रशासनिक अधिकारी और नेताओं को ध्वजारोहण के बाद संविधान की रक्षा के लिए शपथ दिलाई।और कई पुलिसकर्मियों को सम्मान पत्र भी दिया है।इस कार्यक्रम के दौरान कमिश्नर गौरव दयाल, डीआईजी अमरेंद्र सिंह, डीएम नीतिश कुमार और एसएसी मुनिराज जी आदि ने उनका परंपरागत स्वागत किया।
