अयोध्या : हेलमेट नही तो तेल नही अभियान का किया आगाज
रूदौली(अयोध्या) ! डीआईजी/एसएसपी मुनिराज ने शनिवार को पटरंगा थाने पहुंचे।यहां एसएसपी ने “सड़क सुरक्षा माह” के दृष्टिगत प्रभावी कदम उठाते हुए “हेल्मेट नही तो तेल नही” अभियान का आगाज किया।और जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस अभियान को पूरे सर्किल में चलाने का सख्त निर्देश दिया।डीआजी/एसएसपी ने बताया भेलसर स्थित आशीर्वाद पेट्रोल पंप के मालिक उद्योगपति विनोद सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत “हेलमेट नही तो पेट्रोल नही” अभियान की एक अच्छी पहल शुरू की है।इसी पहल के तहत सर्किल रूदौली के मवई पटरंगा बाबा बाजार थाना सहित कोतवाली रूदौली में स्थित पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ वार्ताकर महत्वपूर्ण अभियान “हेल्मेट नहीं, तो पेट्रोल नहीं” की शुरूआत की।अभियान के तहत पुलिस टीम ने सभी पेट्रोल पम्प संचालकों से बिना हेल्मेट के दो पहिया वाहन चालकों को तेल न देने का आवाहन किया।
इस दौरान पुलिस टीम एसएसपी के अगुवाई में आशीर्वाद पेट्रोल पम्प पर पहुंचकर प्रदेश के प्रतिष्ठित उद्योगपति विनोद सिंह का आभार प्रकट किया।और अभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग प्रदान करने को कहा।रूदौली सीओ सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर समाजसेवी विनोद सिंह द्वारा शुरू की पहल को डीआईजी/एसएसपी द्वारा पूरे सर्किल में शुरू करने का निर्देश दिया।
इन्होंने बताया समाधान दिवस में पीड़ितों की फरियाद सुनने के बाद मवई पटरंगा थाने का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में सब ठीक रहा कुछ कमियां रही जिसे दूर करने के लिए निर्देश प्राप्त हुए है।इस दौरान एसएसपी द्वारा बिना हेल्मेट मौतो की संख्या में कमी लाने के लिए पेट्रोल पम्प संचालकों के साथ मिलकर “बिना हेल्मेट के पेट्रोल नही” अभियान का शुभारंभ किया गया।जो एक महत्वपूर्ण कदम है।