अयोध्या : भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी ने शराब की दुकान कराई बंद
रूदौली(अयोध्या) ! एमएलसी शिक्षक चुनाव को लेकर जिलाधिकारी अयोध्या नितेश कुमार के आदेश के क्रम में जिले की सभी शराब की दुकानें 28 जनवरी की शाम चार बजे से बंद हो गई। दुकानें 30 जनवरी को मतदान के बाद खुलेंगी।रूदौली में चार बजते ही भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी ने पुलिस बल के साथ रूदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर चौराहे पर स्थित देशी व विदेशी मदिरा की दुकान की जांच की। जांच के दौरान दुकाने तो बंद मिली लेकिन दुकान के सामने एक को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।मौके पर मिली चार पहिया वाहन की भी जांच की, हालांकि जांच में कुछ भी नही मिला। क्षेत्राधिकारी सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर शराब की दुकाने जिलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में बंद कराई गई है।