अयोध्या : पिकअप पे अवैध कटान की लकड़ी बरामद, 20 हजार का जुर्माना
अयोध्या ! वन विभाग की ओर से अवैध कटान को लेकर चलाया जा रहा अभियान तेज हो गया है। मंडलीय प्रवर्तन दल ने नगर कोतवाली के जनौरा बाईपास पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में महुआ की लकड़ी पकड़ी है। प्रवर्तन दल ने लकड़ी लाद कर ले जा रहे व्यक्ति द्वारा कोई कागज न प्रस्तुत कर पाने के चलते 20 हजार रुपये का जुर्माना ठोका है।मंडलीय प्रवर्तन दल के प्रभारी रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में टीम नगर क्षेत्र में भ्रमण शील थी। इसी दौरान जनौरा बाईपास के पास एक पिकअप को शक के आधार पर रोका गया, जिसमें महुआ की भारी मात्रा में कटी हुई लकड़ियां मिलीं। दल प्रभारी ने चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम पवन मौर्या बताया। आरोपी ने बताया कि वह लकड़ी मिल्कीपुर तहसील के शाहगंज से लाद कर ला रहा है। दल ने कार्रवाई करते हुए 20 हजार का जुर्माना लगाया और गाड़ी प्रभागीय वन कार्यालय में खड़ी करा दी। प्रसाद ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ नगर क्षेत्र और मंडल के विभिन्न जिलों में अभियान चलाया जा रहा है।