अयोध्या : भगवान की कथा श्रवण से जीव को मोक्ष की प्राप्ति होती है : दयानंंद
मवई(अयोध्या) ! अयोध्या व अमेठी जिले की सीमा पर स्थित गोमती नदी के तट पर मांजगांव मजरे पन्ही के कामख्या देवी मन्दिर पर चल रहे सात दिवसीय सतचण्डी महायज्ञ के अन्तिम दिन कांग्रेस नेता व पीसीसी सदस्य दयानंन्द शुक्ला ने पहुंचकर अपनी कुल देवी के प्राचीन मन्दिर मे पूजा अर्चना की।साथ ही सतचण्डी महायज्ञ एवं भागवत कथा मे शामिल होकर व्यास पीठ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान श्रीमद भागवत एवं महायज्ञ में बहुत ही सौभाग्यशाली व्यक्ति ही आ पाते हैं।भगवान की कथा श्रवण करने से जीव का यह लोक और परलोक दोनों संवर जाते है।श्री शुक्ला ने कहा कि जीव को अपने अमूल्य समय से कुछ समय भगवत कथा श्रवण के लिये जरुर देना चाहिये।जीवन क्षण भंगुर है ऐसे मे हम सब को देवी देवताओं की पूजा अर्चना एवं उनके गुणानु वाद में अपने को सम्मिलित कर इस मानव जीवन को सार्थक बनाना चाहिये।इस मौके पर कथा व्यास आचार्य उमेश त्रिपाठी, राजेश तिवारी(व्यास) कार्यक्रम आयोजक अमित शुक्ल ,कार्यक्रम संयोजक तथा ग्राम प्रधान जय सिंह, चन्द्र्कुमार कौशल,राम आशीष तिवारी,रामानंंद शुक्ला,विजय बहादुर सिंह, तेजेंदर सिंह,राम कृष्ण शुक्ला आदि लोग उपस्थित थे।