रामचरितमानस की प्रतियां जलाने वाले गिरफ्तार, स्वामी प्रसाद मौर्य पर FIR दर्ज
राजधानी लखनऊ में रामचरितमानस की प्रतियां जलाने के मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य और ओबीसी महासभा के 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. साथ कुछ अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है. BJP अल्पसंख्यक मोर्चा जिला कार्यसमिति के सदस्य सतनाम सिंह उर्फ लवी ने इस संबंध में पीजीआई थाने में तहरीर दी थी.
BJP नेता सतनाम सिंह उर्फ लवी ने बताया कि रामचरितमानस की प्रतियां जलाने के बाद अगल-बगल के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और भीड़ इकट्ठा होने लगी. वह स्वयं भी मौके पर गए और रामचरितमानस की प्रतियां जलाने वाले लोगों को मना किया, लेकिन वह लोग नहीं माने. क्योंकि वह लोग स्वामी प्रसाद मौर्य के कहने पर ऐसा कर रहे थे. और जब उन्होंने प्रतियां जलाने को मना किया तो वह लोग धमकाने लगे. साथ ही उन लोगों ने समुदाय की भावनाओं को आहत करने सांप्रदायिक दंगा भड़काने के साथ-साथ माहौल बिगाड़ने का भी काम करने का प्रयास किया. जिसके चलते उन्होंने पीजीआई थाना में तहरीर दी और पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुकदमा लिखा है.
वहीं, इस मामले में एडीसीपी सैयद अली अब्बास ने बताया कि पीजीआई के वृंदावन सेक्टर 9 में रामचरितमानस जलाने की सूचना संज्ञान में आई थी. तत्काल मामले में FIR दर्ज कर ली गई और 5 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. प्रकरण में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.