अयोध्या : श्रद्धालुओं से भरी पिकप हाइवे पर पलटी,असंदरा क्षेत्र के दर्जन भर लोग घायल
अयोध्या दर्शन को जा रहे ये घायल श्रद्धालु बाराबंकी जनपद के है निवासी,जिले के पश्चिमी छोर पर स्थित पटरंगा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा।
पटरंगा(अयोध्या) ! राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27 पर शुक्रवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया है।हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई है।लेकिन दर्जन भर अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।
जानकारी के मुताविक बाराबंकी जनपद के असंदरा थाना क्षेत्र से एक पिकप वाहन लगभग दो दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी जा रहे है।उनका वाहन जैसे ही लिंकरोड से निकलकर हाइवे पर पहुंचा।और लगभग दो किलोमीटर का ही सफर तय किया था कि अचानक उसका पहिया दग गया।चूंकि पिकप की रफ्तार तेज होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।हादसे में पिकप पर दर्जन भर से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल पहुंचाए पुलिसकर्मी
हादसे की सूचना मिलते ही पास में स्थित हाइवे चौकी की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को हाइवे से हटवाया।और स्वयं व प्राइवेट वाहन सहित एम्बुलेंस से सभी घायलों को तत्काल सीएचसी मवई पहुंचाया।जहां मौजूद चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किए।
बच्चों का मुंडन कराने जा रहे थे अयोध्या
बाराबंकी जनपद के असंदरा थाना क्षेत्र के रहने वाले सभी घायल एक मुंडन कार्यक्रम में सामिल होने जा रहे थे।बताया जाता है ग्राम रामगढ़ मजरे सिल्हौर गांव के रहने संजय कुमार के पुत्र व एक अन्य मुंडन संस्कार होना था।सभी लोग मुंडन संस्कार कराने व दर्शन हेतु अयोध्या जा रहे थे कि रास्ते में इनका वाहन पलट गया।पुलिस कर्मियों के मुताविक वाहन में दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे।
गंभीर रूप से घायल चार महिलाएं जिला अस्पताल रेफर
हाइवे चौकी समीप हुए हादसे में घायल तीन महिला श्रद्धालुओं को गहरी चोट आई है।सीएचसी मवई पर तैनात फार्मासिस्ट सी0बी0 यादव ने बताया हादसे में 13 घायल शर्मा 30 पुष्पा 28 सुमन 35 मिथिलेश 28 ममता 17 कुंवारा 60 पार्वती 65 पुराना 60 प्रेम 10 राजेश 10 रवि 5 जगेसरी 30 रिंकू 30 वर्ष को सीएचसी मवई लाया गया।सभी का प्राथमिक उपचार हुआ।जिसमें से गंभीर रूप से घायल
शर्मा कुमारी पत्नी कमल कुमार उम्र 30 व सुमन पत्नी राकेश उम्र 28 व मिथिलेश 28 वर्ष निवासीगण रायगढ़ थाना असंदरा व पुष्पा पत्नी रामसरल उम्र 28 निवासी हाजीपुर थाना असंदरा जनपद बाराबंकी को ज्यादा चोंटे आई है।चारों महिलाओं को चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर किया गया है।पटरंगा थाने के एसएचओ नीरज सिंह ने बताया सभी घायलों को उपचार हेतु मवई सीएचसी भेजा गया।
सीओ रूदौली की फाइल फोटो
“पिकप(छोटा हाथी) का पहियास के दगने से ये हादसा हुआ।जिसमें कई लोग घायल हुए।मौके पर तत्काल पटरंगा पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा।हादसे में कोई जनहानि नही हुई है।”
सतेंद्र भूषण तिवारी
पुलिस क्षेत्राधिकारी रूदौली