मवई(अयोध्या) ! रंगों के त्योहार को बदरंग होने से बचाएं पुलिस मित्र-सीओ रूदौली
होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये सीओ का होमवर्क शुरू।थाना चौकी स्तर पर पीस कमेटी के बैठक कर पुलिस मांग रही ग्रामीणों से सहयोग।
रूदौली(अयोध्या) ! रंगों का त्यौहार होली नजदीक आते ही रुदौली तहसील के आला अफसरों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।त्यौहार में शांति व्यवस्था सुदृढ करने के लिये पुलिस ने अपना होमवर्क शुरू कर दिया है।अब गावो में बगैर वर्दी वाले लोग भी पुलिस के सहयोग में सामिल किए जा रहे हैं।रुदौली सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि त्यौहार को साकुशल सम्पन्न कराने के थाना कोतवाली चौकी में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की जा रही है।साथ ही कुछ चिन्हित गांवो में जन चौपाल भी लगाई जाएगी।इसके अलावा गांवो में अराजक तत्वों की निगरानी के लिए ग्राम प्रहरी पुलिस मित्र गांव में बनाई गई सुरक्षा समितियां के अलावा कुछ खास मुखविर को भी सक्रिय किया जा रहा है।
मवई थाने में आयोजित हुआ शांति कमेटी की बैठक
होली के मद्देनजर मवई थाने में एसडीएम स्वप्निल यादव व सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी ने थानाध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी की मौजूदगी में एक शांति कमेटी की बैठक आयोजित की।बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य पुलिस मित्र के अलावा गांव की सुरक्षा समितियों के सदस्य होलिका दहन कमेटी के सदस्य व चौकीदार ने हिस्सा लिया।बैठक को संबोधित करते हुए सीओ ने कहा कि होली आपसी एकता को मजबूत बनाये रखने का त्यौहार है।इसमें सभी को ध्यान देने की जरूरत है कि जुलूस में डीजे की आवाज धीमी होनी चाहिए।दारू पीकर कोई होली नही मनाएगा न जुलूस में सामिल होगा।होलिका दहन में यदि कोई विवाद हो तो उसे पहले ही संज्ञान में लाएं।मस्जिदों के आस पास रंग न खेले।न ही किसी के मर्जी के बगैर उसे रंग लगाए।एसडीएम स्वप्निल यादव ने कहा कि चूंकि इस बार होली के दौरान मुस्लिम धर्म मे सब्बे बारात का भी त्यौहार है।इसलिए दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे के त्यौहारों का सम्मान करते हुए उसे शांति व सौहार्द के साथ मनाए।
चिन्हित गांवो में चलाए अभियान
बैठक के दौरान सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी ने मवई एसएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि शराब विवाद की जड़ है।इसलिए होली पर्व से पूर्व ही अवैध शराब बनाने वाले चिन्हित गांवो में अभी से ही छापामार अभियान चलाए।और लोगों को इस गंदे धंधे से दूर रहने की सख्त हिदायद दे।