पटरंगा(अयोध्या) ! सीओ ने ग्राम प्रहरियों को वितरित की साइकिल
पटरंगा(अयोध्या) ! गांवो में स्थित ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर पुलिस के मजबूत सूचना तंत्र की प्रथम कड़ी माने जाने वाले ग्राम प्रहरियों की सुविधाओं को लेकर भी शासन चिंतित है।सर्द के मौसम में इन ग्राम प्रहरियों को जहां गर्म खाकी वस्त्र दिया गया।वही इस समय आवागमन व्यवस्था मजबूत करने के लिए इन्हें साइकिल व टार्च प्रदान किया जा रहा है।शुक्रवार को जहां ये कार्यक्रम मवई थाना में आयोजित कर क्षेत्र के 8 ग्राम प्रहरियों को साइकिल व टार्च से लाभान्वित किया गया।वही शनिवार को पटरंगा थाने पहुंचे सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी व एसडीएम स्वप्निल यादव ने 6 ग्राम प्रहरियों को साइकिल देकर उन्हें रवाना किया।इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सतेंद्र भूषण तिवारी ने कहा कि चौकीदार यानी ग्राम प्रहरी सूचना तंत्र के मामले में पुलिस की प्रथम मजबूत कड़ी है।इनको ग्राम पंचायत की हर गतिविधि की खबर थाने तक पहुंचाने का कार्य ईमानदारी से करना होगा।ये लोग गांव मे शांति का माहौल कायम रखने में भी सहयोग करते है।