उप जिलाधिकारी ने बीडीओ के संग खरीदा आजीविका मिशन से हर्बल गुलाल
मवई(अयोध्या) ! रंगों का त्योहार होली धीरे-धीरे अपने शबाब पर बढ़ रहा है।ऐसे में रंग गुलाल अबीर पिचकारी की खरीद भी शुरू हो चुकी है।इसी बीच मवई ब्लॉक की आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं ने हर्बल गुलाल तैयार किया है जो शरीर की त्वचा को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाएगा।जिसका एक स्टाल मवई ब्लॉक परिसर में भी लगाया गया है। शुक्रवार को भाकियू के धरने को समाप्त कराने पहुंचे एसडीएम रुदौली स्वप्निल यादव ने हर्बल गुलाल खरीद कर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं द्वारा अनेक प्रकार के आर्गनिक प्रोडक्ट तैयार किया जा रहा है जिसे बेंचकर वह आर्थिक रूप से मजबूत भी हो रही है।महिलाओं द्वारा बताया गया कि उनके समूहों द्वारा बनाया गया हर्बल व आर्गनिक गुलाल त्वचा पर किसी प्रकार कोई साइड इफ़ेक्ट नही पहुँचाता है।एसडीएम व बीडीओ ने महिलाओं द्वारा बनाए हुए गुलाल को खरीदकर उनका उत्साह वर्धन भी किया है।इस मौके पर बीडीओ रशेष कुमार गुप्ता,एडीओ रबिन्द्र वर्मा,एपीओ राकेश कुमार गुप्ता,नाज बानो,सबीना ख़ातून सहित अन्य मौजूद रहे।